विभिन्न सुविधाओं से होंगे लैस, प्रशासन ने जारी की लिस्ट

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले की बारह विधानसभाओं में कुल मिलाकर 105 मतदान केंद्रों के 358 बूथों को मॉडल बनाया जा रहा है। इनमें फाफामऊ, सोरांव, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, बारा और कोरांव के दस-दस मतदान केंद्र शामिल हैं। जबकि इलाहाबाद उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा के पांच-पांच मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रत्येक मॉडल बूथ पर शुद्ध पानी के साथ मीठा, मतदाता सहायता केंद्र, फ्लैक्स बोर्ड में स्लोगन, टेंट, कुर्सी, शौचालय, चूना, रंगीन गुब्बारे की सजावट, दिव्यांगों के लिए नियमानुसार सुविधा उपलब्ध रहेगी। मतदान कर्मी पीले जैकेट में मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि पूर्व में प्रत्येक विधानसभा में बीस-बीस बूथों को मॉडल सूची में शामिल किया गया था लेकिन बाद में इनकी संख्या बढ़ाकर 358 कर दी गई है।