-प्रिंसिपल चेंबर में जड़ा ताला, धरने पर बैठे

-छात्रों का आरोप, कम उपस्थिति वाले भर रहे हैं फॉर्म

-अधिक उपस्थिति वालों को रोका जा रहा फॉर्म भरने से

JAMSHEDPUR: को-ऑपरेटिव कॉलेज में परीक्षा फॉर्म नहीं भरने देने को लेकर इतिहास के छात्रों ने एनएसयूआई नेताओं के नेतृत्व में हंगामा किया। यहां तक कि प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ दिया। छात्रों को धरना पर बैठना पड़ा। दरअसल स्नातक पार्ट वन, पार्ट टू व एमए के छात्रों का आरोप था कि इतिहास के विभागाध्यक्ष कम उपस्थिति वाले छात्रों को फार्म भरने दे रहे हैं, लेकिन जिन छात्रों की उपस्थिति उससे अधिक है, उनको फॉर्म भरने से रोका जा रहा है। इस कारण छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। हंगामे की सूचना कॉलेज प्रबंधन ने बिष्टुपुर पुलिस को दी। बिष्टुपुर पुलिस के पहुंचने के बाद छात्रों को प्राचार्य कक्ष के सामने से हटाया गया। मौके पर मुख्य रूप से एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष प्रभजोत सिंह राठौड़, सोनू सोमल, सुशील तिवारी, आरोही कुमारी, कोमल कुमारी, मिथिलेश यादव, युवराज मिश्रा, अभिषेक ओझा, राकेश कुमार एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

स्नातक पार्ट वन की दूसरी मेधा सूची जारी

कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन की दूसरी मेधा सूची बुधवार की शाम जारी कर दी। इस सूची में फ्ख्98 छात्रों के नाम हैं। कॉलेज वार सूची मेल के माध्यम से विभिन्न कॉलेजों को उपलब्ध करा दी गई है। दूसरी मेधा सूची में बीएससी ऑनर्स के ब्भ्क्, जनरल के ख्7, वोकेशनल के ख्0ख्, बीकॉम ऑनर्स के ब्ब्ख्, जनरल के क्0ख्, बीए ऑनर्स के ख्म्80 तथा जनरल के फ्9ब् छात्रों के नाम को शामिल किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोल्हान विवि के कुलपति डा। आरपीपी सिंह ने बताया कि दूसरी मेधा सूची में शामिल सभी छात्रों को पांच अगस्त तक नामांकन ले लेना है। ऑफलाइन आवेदनों के बारे में कुलपति ने कहा कि इस एडमिशन के समाप्त होने के बाद उन आवेदनों पर विचार किया जायेगा।