JAMSHEDPUR: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को इंटर्न डॉक्टरों ने हंगामा किया। वे लोग मनचाहा विभाग की मांग कर रहे थे जबकि अस्पताल प्रबंधन रिक्त पदों के अनुसार नियुक्ति कर रहा था। जूनियर डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए चल रही काउंसलिंग में मनचाहा विभाग नहीं दिए जाने पर इंटर्न डॉक्टर उग्र हो गए। इसे देखते हुए प्रिंसिपल डॉ। एसी अखौरी व अधीक्षक डॉ। एसएन झा ने काउंसलिंग को रद कर दिया। इस दौरान इंटर्न डॉक्टरों को काफी समझाने की कोशिश भी गई लेकिन वे लोग नहीं माने। मंगलवार को फिर से काउंसलिंग होने की उम्मीद है। एमजीएम अस्पताल में 47 पदों पर काउंसलिंग होना था। इसमें 23 इंटर्न डॉक्टरों ने आवेदन किया था। इन्हें जरूरत के अनुसार अलग-अलग विभागों में तैनात की जा रही थी पर वे लोग अपने अनुसार विभाग चाह रहे थे। यहां तक की गायनिक विभाग में कोई भी गायनिक डॉक्टर जाना नहीं चाहता था। उन लोगों के अनुसार गायनिक विभाग में काम अधिक है और डॉक्टर कम। सीनियर डॉक्टर आते नहीं और खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है। गायनिक विभाग में कुल छह रिक्त पद है लेकिन एक इंटर्न ने भी आवेदन नहीं किया है। इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ। नकुल प्रसाद चौधरी सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे।