PATNA : बिहार विधान सभा में बुधवार को भी लॉ एंड आर्डर के सवाल पर हंगामा हुआ। विपक्षी नेताओं ने खूब नारेबाजी की। लगातार हो रही हत्या, अपहरण, रेप जैसी घटनाओं पर विपक्ष गुस्से में दिखा। विपक्षी सदस्य बहस की मांग के साथ वेल में आ गए और दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी। बाहर निकलते हुए विधान सभा के गेट पर विपक्षी सदस्यों ने कई पोस्टर दिखाए। पोस्टरों पर लिखा था- शुरू हुआ रंगदारी का व्यापार शर्म करो बिहार सरकार, पटना सिटी में प्लास्टिक व्यवसायी राजदीप को गोली मारने वाले को गिरफ्तार करो, सरकार अपराधियों का हुआ मेल विधि व्यवस्था हुई फेल, नीतीश कुमार जवाब दो अपराधों का हिसाब दो, बैंक डकैती रोकना होगा। विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि इस सरकार में अपराध बेलगाम हो गया है। सत्ताधारी विधायक धमकी दे रही हैं, बड़े अपराध कर रहे हैं। अपराध से जनता में त्राहिमाम जैसी स्थिति है। सरकार को चलते सत्र में बेलगाम अपराध पर बहस करानी चाहिए। सरकार इससे भाग रही है।