90 सालों में अमेरिका का सबसे बड़ा तूफान
सैन जुआन (आइएएनएस)।
पिछले साल सितंबर में अमेरिका के नियंत्रण वाले कैरेबियाई द्वीप प्यूर्टोरिको में आए मारिया तूफान के चलते 64 नहीं बल्कि 4,600 लोगों की जान चली गई थी। अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अपनी एक रिसर्च के बाद इस बात का दावा किया है कि चक्रवाती तूफान से मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों की तुलना में करीब 70 गुना अधिक थी। मारिया तूफान के दौरान 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं। इसे 90 सालों में अमेरिका का सबसे बड़ा तूफान बताया गया था।

प्रशासन ने भी निष्कर्ष पर सहमति जताई
हार्वर्ड के शोधकर्ताओं ने बताया कि तूफान में बिजली आपूर्ति और यातायात व्यवस्था ठप होने से लोगों को सही समय पर चिकित्सकीय सहायता नहीं पहुंचाई जा सकी। एक तिहाई लोगों को इसी कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। इस रिसर्च के लिए इस साल जनवरी से मार्च तक 3,000 घरों का सर्वे किया गया। वैज्ञानिकों ने एक इंटरव्यू में बताया कि तूफान का प्रभाव लंबे समय तक रहा इसलिए मरने वालों की संख्या का सटीक आकलन नहीं किया जा सका। प्यूर्टोरिको प्रशासन ने भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोध के निष्कर्ष पर सहमति जताई है।

जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी भी अधिकृत

प्रशासन का कहना है कि जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी को भी जान के नुकसान का पता लगाने के लिए अधिकृत किया गया है। दोनों शोधों के परिणाम से हमें भविष्य में आने वाली आपदा के लिए तैयारी करने और लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी। बता दें कि पिछले साल सितंबर में खबर आई थी कि कैरेबियाई क्षेत्र में आए विनाशकारी तूफान 'मारिया' के चलते कुल 64 लोगों की मौत हो गई। तूफान से अमेरिकी वर्जिन आइलैंड के सेंट क्रोइक्स सहित डोमिनिका में भारी नुकसान हुआ।

ट्रंप ने दिया संकेत अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच फिर होगी वार्ता, दक्षिण कोरिया ने किया इस विचार का स्वागत

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति को कहा नासमझ और बेवकूफ

International News inextlive from World News Desk