पत्नी के गांव छोड़ने से इंकार करने पर उसके साथ अकेले बिताये 45 साल
जुआन मार्टिन और सिर्न्फोसा कॉलोमर की उम्र इस समय 82 और 79 साल है और दोनों 45 साल से अपने गांव में अकेले रह रहे हैं। वो यहां अपने खेतों और पशुओं की देखभाल करते हैं और एक दूसरे का साथ देते हैं। जुआन का कहना है कि वो तो बहुत पहले गांव छोड़ देता अगर उसकी पत्नी सिर्न्फोसा उसके साथ चलने को राजी होती पर वो यहीं पली बढ़ी थी और गांव छोड़ने के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी। जब ये गांव आबाद था तो उसकी अबादी करीब 200 लोगों की थी। पर अब केवल जुआन है अपनी पत्नी के प्यार में बंधा।

Juan Martin

एक शॉर्ट फिल्म ने सुनाई इस दंपत्ति की कहानी
पूर्वी स्पेन के वालेंसिया इलाके के एक गांव में एकांतवास में रह रहे दंपत्ति जुआन और सिर्न्फोसा की कहानी दुनिया के सामने तब आयी जब एक शॉर्ट फिल्ममेकर ने जंगल्स इन पेरिस बना कर प्रस्तुत की। ये फिल्म इस दंपत्ति की सादगी से भरी किंतु कठिन जिंदगी की कहानी को विस्तार से बयान करती है। जुआन ने बताया कि वो अपनी पत्नी की इच्छा के चलते इस गांव में ही रुक गए और उनकी एक बेटी भी थी जो आठ साल की उम्र में ही गुजर गयी।

Sinforosa Colomer

इस गांव में भी थी कभी जिंदगी
जुआन ने बताया कि ये गांव भी कभी सुविधाओं और जिंदगी से भरपूर था, पर अब ये करीब 45 साल पुरानी बात हो गयी है। उस समय यहां मेयर, पुलिस, पादरी और प्रशिक्षित अध्यापक सभी थे जैसा कि सामान्य गांवों में होता है। पर एक प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की अकाल मृत्यु हो गयी और बची कुची कसर सिविल वॉर के बाद गांवों से शहर की ओर पलायन ने पूरी कर दी। जुआन बोले वो भी जाना चाहते थे पर बिना सिर्न्फोसा के नहीं। वो उसे उसके हाल पर तन्हा नहीं छोड़ सकते थे इसलिए उसके साथ रुक गए। दोनों की मुलाकात सालों पहले हुई थी और वो गांव के डांसिंग इवेंट में मुलाकातें करते थे।

 

inextlive from Business News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk