चार माह पहले हुई थी लव मैरिज
जीवन मंडी नया घेर निवासी नरेन्द्र 
चौरसिया की पुत्री खुशबू बैकुंठी देवी डिग्री कॉलज में बीए की पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात  डाकखाने वाली गली जीवनी मंडी  निवासी ज्ञानेन्द्र चौहान पुत्र शयाम बाबू से हुई। दोनों का प्यार परवान चढऩे लगा, परिजनों ने 16 जुलाई 2013 में दोनों की शादी कर दी.
सामने आया असली चेहरा
शादी के दो महीने बाद ही ससुरालियों का असली चेहरा सामने आ गया। वे खुशबू को दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। आए दिन मारपीट होने से वह मानसिक तनाव 
में रहने लगी।  कमलानगर में पान की दुकान चलाने वाले खुशबू के पिता नरेन्द्र चौरसिया ने बताया कि एक बार सास सन्तोष चौहान ने केरोसिन ऑयल डालकर जान से मारने की कोशिश की। वह किसी तरह जान बचाकर ससुरालियों के चंगुल से बचकर अपने पिता के घर पहुंची.
थाना छत्ता में नहीं हुई सुनवाई
नरेन्द्र ने बताया कि इस बात की शिकायत उन्होंने थाना छत्ता में की, लेकिन पुलिस ने टरका दिया। मंगलवार को जब वे  कलक्ट्रेट स्थित  एसएसपी  कार्यालय में शिकायत को जा रहे थे। उसी दौरान पति ज्ञानेन्द्र उसका जीजा अरविन्द, सास सन्तोष ने अन्य के साथ मिलकर जमकर धुनाई लगा दी। इससे उसको गहरी चोट लगी हैं। युवती के पिता के अनुसार ससुराली अब बेटी से बाइक और रुपये लाने की मांग करते हैं।  इस बात को लेकर कई बार मारपीट कर चुके हैं. 
वकीलों से बचाया
जिस समय ससुरालीजन उसकी पिटाई कर रहे थे। चीख-पुकार सुनकर  वकील जमा हो गए। वे युवती को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। युवती इतनी बदहवास हो गई कि वह कुछ देर तक एक वकील के पैरों में पड़ी खुद के बचाने की दुहाई लगाती रही.

मामला मेरी जानकारी में नहीं है। मैं आज कार्यालय में नहीं था। मामले की जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-शलभ माथुर, एसएसपी आगरा

 

चार माह पहले हुई थी लव मैरिज

जीवन मंडी नया घेर निवासी नरेन्द्र चौरसिया की पुत्री खुशबू बैकुंठी देवी डिग्री कॉलज में बीए की पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात  डाकखाने वाली गली जीवनी मंडी  निवासी ज्ञानेन्द्र चौहान पुत्र शयाम बाबू से हुई। दोनों का प्यार परवान चढऩे लगा, परिजनों ने 16 जुलाई 2013 में दोनों की शादी कर दी।

सामने आया असली चेहरा

शादी के दो महीने बाद ही ससुरालियों का असली चेहरा सामने आ गया। वे खुशबू को दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। आए दिन मारपीट होने से वह मानसिक तनाव में रहने लगी।  कमलानगर में पान की दुकान चलाने वाले खुशबू के पिता नरेन्द्र चौरसिया ने बताया कि एक बार सास सन्तोष चौहान ने केरोसिन ऑयल डालकर जान से मारने की कोशिश की। वह किसी तरह जान बचाकर ससुरालियों के चंगुल से बचकर अपने पिता के घर पहुंची।

थाना छत्ता में नहीं हुई सुनवाई

नरेन्द्र ने बताया कि इस बात की शिकायत उन्होंने थाना छत्ता में की, लेकिन पुलिस ने टरका दिया। मंगलवार को जब वे  कलक्ट्रेट स्थित  एसएसपी  कार्यालय में शिकायत को जा रहे थे। उसी दौरान पति ज्ञानेन्द्र उसका जीजा अरविन्द, सास सन्तोष ने अन्य के साथ मिलकर जमकर धुनाई लगा दी। इससे उसको गहरी चोट लगी हैं। युवती के पिता के अनुसार ससुराली अब बेटी से बाइक और रुपये लाने की मांग करते हैं।  इस बात को लेकर कई बार मारपीट कर चुके हैं. 

वकीलों ने बचाया

जिस समय ससुरालीजन उसकी पिटाई कर रहे थे। चीख-पुकार सुनकर  वकील जमा हो गए। वे युवती को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। युवती इतनी बदहवास हो गई कि वह कुछ देर तक एक वकील के पैरों में पड़ी खुद के बचाने की दुहाई लगाती रही।

 

-शलभ माथुर, एसएसपी आगरा

मामला मेरी जानकारी में नहीं है। मैं आज कार्यालय में नहीं था। मामले की जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।