पत्नी की शह पर कत्ल

इश्तियाक और उसकी पत्नी के मोबाइल डाटा से कुछ ऐसे लोग सामने आए जो क्रिमिनल थे। केस में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने मुरलीपुर के सनव्वर पुत्र अहसान, खिवाई सरुरपुर के दीनू उर्फ दी मोहम्मद पुत्र इलियास, मोहम्मद अरशद पुत्र तोहीद और मृतक इश्तियाक की पत्नी खुर्शीदा खातून को गिरफ्तार कर लिया। इनसे जब पूछताछ हुई तो मामला खुलकर सामने आया। जिसमें पता चला कि गांव के सनव्वर से हाजी इश्तियाक की पत्नी से संबंध थे। वह इनके यहां आता जाता था और काम भी करता था। इसकी भनक इश्तियाक को लग चुकी थी।

ऐसे किया कत्ल

इश्तियाक अपाहिज था। इसकी पत्नी अपनी उम्र से छोटी उम्र के युवक के साथ जुड़ी थी। इश्तियाक को यह बात गवारा नहीं थी। इसके चलते इश्तियाक की पत्नी खुर्शीदा खातून ने सनव्वर, दीनू उर्फ दीन मोहम्मद और अरशद के साथ मिलकर उसके कत्ल की योजना बनाई। दीनू उर्फ दीन मोहम्मद पूर्व में थाना सरुरपुर से लूट व गैंगस्टर के मामलों में जेल जा चुका है। योजना के तहत इश्तियाक जब खेज में ट्रैक्टर लेकर गया तो पहले से ही घात लगाए बैठे इन कातिलों ने उसकी गर्दन रेतकर कत्ल कर दिया।

"दोनों मामलों में अवैध संबंध सामने आया है। जमाल की पत्नी ने अपने दुकानदार मालिक के साथ मिलकर पति को मरवा दिया। मुरलीपुर में भी इश्तियाक को उसकी पत्नी ने अवैध संबंध के चलते मरवा डाला। आरोपी और आला-ए-कत्ल बरामद कर लिए गए हैं."

- ओंकार सिंह, एसएसपी