-पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र की घटना, पति अरेस्ट

-महिला के भाई ने पुलिस से की शिकायत

-पुलिस कर रही है पूरे मामले की छानबीन

JAMSHEDPUR: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रखा है लेकिन पूर्वी सिंहभूम के सुदूर इलाकों में शायद इसका संदेश नहीं पहुंच पाया है। पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र के तेतला पंचायत अंतर्गत पोकापहाड़ नीमडीह जंगल की सबर महिला चाडरी सबर ने तीन दिन पूर्व बच्ची को जन्म दिया। वह खुश थी, लेकिन उसका दूसरा पति भगदा मुंडा दुखी। शराब के नशे में चूर कहता था, आखिर बेटी कैसे पैदा हो गई। अंतत: उसने आक्रोश में मंगलवार को पत्‍‌नी की मुक्का से मारकर-मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने भगदा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मृतका के भाई कोका सबर ने मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। नवजात को उसके दादा को सौंप दिया गया है। कोका सबर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी बहन चाडरी सबर की क्ख् वर्ष पूर्व रघु सबर के साथ शादी हुई थी। दो पुत्र हुए। कुछ साल बाद बीमारी के कारण रघु की मौत हो गई। बीते वर्ष बहन ने भगदा मुंडा से प्रेम विवाह कर लिया व तीन दिन पूर्व बच्ची को जन्म दिया। इसके कारण भगदा ने बहन की मारपीट कर हत्या कर दी।