घर पर बैठा दिया था डिटेक्टिव का पहरा

शिक्षिका के मुताबिक उसके पति ने शक के चलते घर के बाहर डिटेक्टिव बैठा दिया था। महिला के मुताबिक ये बात खुद पति ने महिला थाने में बताई। घर पर शिक्षिका बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं। बच्चों के पैरेंट्स का घर आना जाना था।

उन सभी का फोटो करवाए गए

पत्नी का आरोप है कि पति सभी पर शक करते थे और परेशान करते थे.  महिला एसओ को सबूत दिखाकर उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी दी। मोबाइल कॉल की करता था रिकार्डिंग अधिवक्ता पति-पत्नी की बातें अपने मोबाइल में रिकार्ड करता था। मायके में होने वाली सभी बातों की रिकार्डिंग सुनी जाती थी। पत्नी को इसकी जानकारी तक नहीं थी। जब मामला थाने पहुंचा तो पूरे प्रकरण की  पोल खुली तो पत्नी खुद पति की इस हरकत से हैरान रह गई। हालांकि बाद महिला थाने में दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराया गया।

"मेरठ में भी दिल्ली की तरह ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें डिटेक्टिव रखकर पत्नी पर नजर रखी जा रही थी। शक के दायरे में आए पति ने ऐसा किया है। महिला थाने में दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज होने के बाद भी दोनों में सुलह समझौते के प्रयास चल रहे हैं, क्योंकि विवाद कोई बड़ा नहीं है."

-ओंकार सिंह, एसएसपी।