कार में पांच लोगों के फिंगर प्रिंट

पनकी में कार मिलने के बाद फोरेंसिक टीम ने जांच की जिसमें उसे कार के शीशों में पांच लोगों के फिंगर प्रिंट्स मिले. कार में तीन चाकू भी बरामद हुए लेकिन आला कत्ल इनमें से कोई भी नहीं है. कार को ठीक से सड़क के किनारे खड़ा किया गया था. साथ ही उसे सेंट्रली लॉक भी कर दिया था. ज्योति का मोबाइल भी ऑन था.

सीसीटीवी फुटेज में क्या

कंपनी बाग चौराहे के पास स्थित कार्निवाल रेस्टोरेंट के अंदर और बाहर क्म् कैमरे लगे हैं. दो मंजिलों पर चलने वाले रेस्ट्ररां की ऊपरी मंजिल पर ज्योति और पीयूष साथ में बैठे दिख रहे थे. दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. फुटेज में दोनों के ही एक्सप्रेशन काफी इंटेंस नजर आ रहे हैं. इस दौरान पीयूष बराबर हुक्का पी रहा है और बीच बीच में किसी से फोन पर बात भी कर रहा है. इसके बाद ज्योति नीचे उतर आती है. वहीं बाहर वाले कैमरे की फुटेज में ज्योति रेस्टोरेंट के नीचे बने हीरो बाइक्स के शोरूम के पास छिपने की कोशिश करती दिखती है. फिर पीयूष फोन पर बात करते हुए नीचे उतरता है और हाथ पकड़ते हुए ज्योति को कार में बैठा देता है.

ज्योति मर्डर केस से संबंधित और खबरें : पढ़ें : ज्योति की हत्या की साजिश में 'अपने' शामिल

पढ़ें : ज्योति मर्डर केस: पति, पत्नी और 'वो' के बीच उलझी कहानी

पढ़ें : सबूत कह रहे हैं लूट या अपहरण करना नहीं था ज्योति के कत्ल का मोटिव

पढ़ें : ज्योति मर्डर केस में शोर मचाते सवाल, जानें कब क्या हुआ

पढ़ें : ज्योति मर्डर केस: पीयूष की प्रोफाइलHindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk