- एक पति-पत्‍‌नी ने मिलकर स्कूल खोलने व शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लगाया लाखों का चूना

- पटना पुलिस के पास आयी शिकायत, पीडि़ता ने सुनायी आपबीती

PATNA: शहर में इन दिनों एक बंटी-बबली घूम रहा है। अपने पड़ोसियों व पहचान वालों को करोड़ों की चपत लगाने वाले ये दंपति फिलहाल फरार हैं। इनकी होशियारी की शिकार बनी अशोक नगर राम लखन पथ कंकड़बाग की सुधा देवी सीनियर एसपी के पास अपनी गाथा सुनाने पहुंची थी। वहां ठगी के और भी कई शिकार आए थे। दरअसल, खाजेकलां के दीवान मोहल्ला के रहने वाले सुरेंद्र चौधरी उर्फ सुरेंद्र कुमार उर्फ मधु व उसकी पत्‍‌नी ने मिलकर इन सभी से शेयर बाजार में निवेश करने और अपनी मां स्वर्गीय कौशल्या देवी के नाम पर स्कूल खोलने के लिए करोड़ों रुपए ले लिए। अब इन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है, इससे परेशान लोग पुलिस को सारी जानकारी देने पहुंचे थे। सुधा ने बताया कि उससे ब्भ् लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में फ्क् लोगों ने शिकायत की है, जिसमें करोड़ों रुपए के ठगी की बात सामने आई है।

एक करोड़ सत्तर लाख की चंपत

ठगी के शिकार फ्क् लोगों ने अपने कंप्लेन में यह भी बताया कि उस बंटी और बबली ने उनसे कितने की ठगी की है। आंकड़े बताते हैं कि एक महीने के अंदर एक करोड़ सत्तर लाख की चपत लगाकर निकल चुका है। ये वे लोग हैं, जो सीनियर एसपी के पास पहुंचे थे। इन लोगों ने बताया कि इसके अलावा भी उस एरिया में कई लोग हैं, जिसकी जेब उन पति-पत्‍‌नी ने मिलकर साफ किया है। सीनियर एसपी ने कंकड़बाग थानाध्यक्ष से जांच का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही बंटी और बबली सलाखों के पीछे होंगे।