पिछड़ने के बावजूद दर्ज की जीत

महिला सिंगल्स मुकाबले में जर्मन प्रतिद्वंद्वी जूलियन शेंक के खिलाफ साइना ने पिछडऩे के बावजूद 17-21, 21-19, 11-6 से जीत दर्ज की. इससे पहले हैदराबाद हॉट शॉट्स के लिए अजय जयराम ने पहले पुरुष सिंगल्स मुकाबले में पुणे के तिन मिन्ह एनगुएन को 21-19, 21-8 से हराकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी.

पहले गेम में हुई कई गलतियां

विश्व नंबर चार साइना ने पहले गेम में कई बेजा गलतियां कीं, जिसका उन्हें खामियाजा उठाना पड़ा. एक समय साइना 7-14 से पिछड़ रहीं थीं, लेकिन भारतीय शटलर ने अच्छी वापसी करते हुए स्कोर 16-17 कर दिया. हालांकि शेंक को यह गेम जीतने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने 21-17 से जीत दर्ज की.

तीसरा गेम रहा निर्णायक

दूसरे गेम में साइना ने अपने खेल में सुधार किया और 11-8 की बढ़त ले ली. इसके बाद दोनों खिलाडिय़ों में काफी नजदीकी मुकाबला देखने को मिला. एक समय दोनों खिलाड़ी 19-19 से बराबर थीं, लेकिन साइना ने लगातार दो अंक हासिल करते हुए मैच में वापसी की. तीसरे और निर्णायक गेम में साइना ने 4-1 की बढ़त ले ली और अंत तक बढ़त बरकरार रखते हुए 11-6 से यह गेम जीत अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया.