केकेआर की तरफ से जीत के लिए दिए गए 131 रन के टारगेट को सनराइजर्स ने सात बॉल रहते हासिल कर लिया. उसकी इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी चूर हो गया. अब एलिमिनेटर में हैदराबाद की भिड़ंत राजस्थान से 22 मई को होगी.

टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन (42) और पार्थिव पटेल (47) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने 11.3 ओवर में 89 रन की पार्टनरशिप करके टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचाया.

आसान जीत हुई मुश्िकल

लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद लगातार विकेट गंवाकर टीम एकाएक संकट में आ गई. उसने 112 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए. इस बीच सुनील नरेन ने 17वां ओवर मेडन फेंककर टारगेट को और दूर कर दिया. एकतरफा मैच में अचानक से रोमांच आ गया, लेकिन कैरेबियाई बैट्समैन डेरेन सैमी ने 19वें ओवर की चौथी और पांचवीं बॉल को सिक्स के लिए भेजकर टीम को जीत दिलाई और होम क्राउड का दिल जीत लिया.

यूसुफ ने दिखाए हाथ

इससे पहले, यूसुफ पठान के 49 रन की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के अगेंस्ट सात विकेट पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का डिसीजन लिया. गौतम गंभीर और एमएस बिस्ला की ओपनिंग जोड़ी डेल स्टेन की अगुआई वाले बॉलिंग अटैक के सामने डटी तो रही, लेकिन तेजी से रन नहीं बटोर सकी। दोनों ने 4.3 ओवर में 25 रन की पार्टनरशिप की.

सनराइजर्स की शानदार बॉलिंग

बिस्ला 15 रन बनाकर तिषारा परेरा का शिकार हुए. इसके बाद गंभीर भी रन आउट हो गए. उन्होंने 17 बॉल खेलकर 10 रन बनाए. इयान मोर्गन भी कुछ नहीं कर सके नौ रन पर करन ने उनका शिकार कर लिया. इसके बाद जैक्स कैलिस और यूसुफ पठान ने चौथे विकेट के लिए 30 रन की पार्टनरशिप करके टीम के स्कोर को सौ के करीब पहुंचाया.

कुल 89 रन पर कैलिस (24) के आउट होने के बाद पठान ने मोर्चा संभाला और कुछ आकर्षक शॉट खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पठान 29 बॉल की इनिंग में तीन बाउंड्री और तीन सिक्स लगाए.

प्लेऑफ मुकाबले

21 मई, पहला क्वालीफायर : मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स

22 मई, एलिमिनेटर : राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स

24 मई, दूसरा क्वालीफायर : पहले क्वालीफायर की पराजित टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीम

26 मई, फाइनल : पहले क्वालीफायर की विजेता बनाम दूसरे क्वालीफायर की विजेता

Cricket News inextlive from Cricket News Desk