दीपिका पादुकोण को अपने काम के लिए मिलने वाली तारीफों से या क्रिटिसिज्म से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. वह कहती हैं कि हार मानना उनकी फितरत में नहीं है और वह कड़ी मेहनत करने में यकीन रखती हैं. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उतार-चढ़ाव किसी के भी करियर का हिस्सा हो सकते हैं, यह पूरी तरह आप पर डिपेंड करता है कि आप इन्हें कैसे लेते हैं. या तो आप निगेटिव चीजों के आगे अपने घुटने टेक दें या फिर इसे पॉजिटिव तरीके से लेकर इससे कुछ सीखने की कोशिश करें.

More than a wooden-face
कई सालों तक उनके बारे में यह कहा जाता रहा कि उनके चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नजर नहीं आता है, पर 27 साल की इस एक्ट्रेस ने अपनी पिछली दो मूवीज से यह प्रूव किया है कि उनमें स्क्रीन पर सुंदर दिखने से ज्यादा टैलेंट मौजूद है. वह कहती हैं, ‘ऐसा सुनकर और पढक़र काफी अच्छा महसूस होता है. मैं बहुत मेहनत से काम कर रही थी. मैं जानती हूं कि इस दौरान मैंने खुद को भी पुश किया है और अपना पर्सनल, फैमिली टाइम भी सैक्रिफाइज किया है. पर आखिर में जब आपको ऐसा रिजल्ट मिलता है तो सारी मेहनत वसूल हो जाती है. मुझे लगता है यह सारी चीजें आपस में जुड़ी होती हैं. अगर लोगों को लगता है कि यह साल मेरा होगा तो यह पूरी तरह से मेरी मूवीज पर डिपेंड करता है.’

'I want love, success'
कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, लफंगे परिंदे और ब्रेक के बाद जैसी मूवीज के ना चलने का दौर भी दीपिका ने फेस किया है. उनका मानना है, ‘मैं हमेशा अपनी एनर्जी अपनी अगली मूवी पर लगाती हूं और उम्मीद करती हूं कि वह पहली वाली से बेहतर परफॉर्म करेगी. हर मूवी के चलने की एक्सपेक्टेशन रखना भी सही नहीं है.’

Deepika

Rohit has his own school and style
उनकी हाल ही में रिलीज हुई मूवी चेन्नई एक्सप्रेस के सबसे तेज 100 करोड़ रुपए कमाने को लेकर वह काफी खुश हैं. दीपिका इसका पूरा क्रेडिट रोहित शेट्टी को देती है. उनका मानना है कि रोहित एक अलग तरह के फिल्म-मेकिंग स्कूल से ताल्लुक रखते हैं. उनका कहना है, ‘उनका अपना स्कूल और अपनी स्टाइल है. मेरे लिए यह स्टाइल नई थी. शूटिंग करने का और अपने एक्टर्स को डायरेक्शन देने का उनका तरीका एकदम अलग है. वह पहले से ही सारी चीजें प्लान करके रखते हैं. क्योंकि यह एक कॉमेडी मूवी थी इसलिए इसमें इम्प्रोवाइजेशन की ज्यादा गुंजाइश नहीं थी.’

Believes in doing her homework
दीपिका अपना होमवर्क अच्छी तरह से करने में यकीन रखती हैं और अपना ज्यादातर वक्त अपने रोल की तैयारी में लगाती हैं. उनके मुताबिक, ‘प्रिपरेशन तो बहुत जरूरी है, पर यह इस बात पर डिपेंड करता है कि मैं किस तरह का रोल कर रही हूं. जैसे कि मैं ये जवानी है दिवानी के अपने कैरेक्टर से पूरी तरह रिलेट कर पाई थी. मैं जैसी हूं मुझे वैसा ही दिखना था और इसके लिए मुझे ज्यादा प्रिपरेशन नहीं करनी पड़ी थी. कॉकटेल में मेरा कैरेक्टर मेरी पर्सनैलिटी से काफी अलग था. होमी अदाजानिया मुझे लंदन ले गए, मुझे दिखाया वहां गर्ल्स कैसे कपड़े पहनती हैं और कैसे बिहेव करती हैं. मैंने ऐसी लाइफस्टाइल इससे पहले कभी नहीं देखी थी. चेन्नई एक्सप्रेस के लिए भी मैं कई लोगों से मिली और तमिल एक्सेंट सीखने की कोशिश की.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk