रजनीकांत ने संडे को हिंट किया कि वे पॉलिटिक्स ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसा उस टाइम हुआ जब वे फिल्म 'लिंगा' के हिंदी ट्रेलर के लॉन्च के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. एक सवाल के जवाब में सुपर स्टार रजनी बोले की हर कोई चाहता है कि वे पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लें. उन्हें भी ऐसा लगता है और अगर भगवान चाहेंगे तो ऐसा हो जाएगा. रजनी ने कहा कि वे पॉलिटिक्स में आ कर लोगों की सेवा करना चाहते हैं.

रजनीकांत ने मीडिया पर्सन्स के सवालों के जवाब में ये भी कहा कि उन्हें  पॉलिटिक्स की डेप्थ और रिस्क का आइडिया है लेकिन वो इससे डरते नहीं हैं, हां थोड़ी हिचकिचाहट जरूर महसूस करते हैं. हालाकि वो कब और कैसे इस फील्ड में मूव करेंगे इस बारे में उनका कहना है कि ये उनके हाथ में नहीं है जब भगवान की इच्छा होगी वो अपने आप ही इस डायरेक्शन में मूव कर जायेंगे और कंट्री के लोंगों को सर्व करेंगे. वैसे रजनीकांत का कहना है कि सोशल मैसेज वाली फिल्म में काम करना या बनाना भी एक तरह का सोशल वर्क ही है. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्मों और पॉलिटिक्स दोनों में एंट्री लेना बेहद आसान है लेकिन दोनों जगह सक्सेज मिलना और सक्सेजफुल बने रहा टफ है.   

फिल्म 'लिंगा' में रजनीकांत डबल रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आयेंगी. इसके अलावा फिल्म में जगपति बापू और अनुष्का शेट्टी भी इंर्पोटेंट रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है. फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हमेशा की तरह इस फिल्म में भी रजनी अपने जबरदस्तं एक्शन अवतार में हैं. गांव की गोरी बनी सोनाक्षी के साथ उनकी कैमेस्ट्री देखने लायक है. 'लिंगा' में एक्शन की भी भरमार है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk