न्यूज थी कि अभिनव कश्यप की लास्ट रिलीज मूवी बेशरम के लिए  रणबीर कपूर ने भारी भरकम फीस चार्ज की थी, लेकिन रणबीर इसे बकवास बता रहे हैं. उनका कहना है, ‘फिलहाल मेरे पास कोई काम नहीं है और ना कोई मूवी है. मुझे नहीं पता कि आपने मेरी लास्ट रिलीज मूवी देखी है या नहीं लेकिन इसके बिजनेस के बारे में बात करना भी बहुत एम्बैरेसिंग है. यह सच है कि एक्टर को मूवी के प्रॉफिट या लॉस का हिस्सा नहीं पड़ता लेकिन फीस बढ़ाने की बात सही नहीं है.

कहा जा रहा था कि ये जवानी है दीवानी की कॉमर्शियल सक्सेस के बाद रणबीर ने अपनी फीस बढ़ा दी थी और उन्हें देखते हुए बाकी एक्टर्स भी इसी राह पर चलने लगे थे. दीपिका पादुकोण का नाम इसमें सबसे ऊपर था. इसपर रणबीर का कहना है, ‘मुझे लगता है मेल या फीमेल एक्टर्स में कोई डिफरेंस नहीं है. यहां फीमेल एक्टर्स का कॉन्ट्रिब्यूशन भी कम नहीं है. पर मैं किसी और के लिए बात नहीं कर सकता. मैं अब एक प्रोड्यूसर भी बन गया हूं इसलिए मुझे मूवी की इकोनॉमिक्स भी समझ आने लगी है.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk