बात चाहे उनकी पहली मूवी लेडीज वर्सेज रिक्की बहल की हो या अर्जुन कपूर के साथ आई उनकी दूसरी मूवी इशकजादे की बात करें, दोनों ही मूवीज में परिणिति चोपड़ा ने अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस पर एक मार्क छोड़ा है. भले ही वह सोशल मीडिया पर एक्टिव ना हों पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में उनका काफी इंटरेस्ट है. एक कैजुअल चिट चैट में हमने एक्सप्लोर किया परिणिति का ‘टेक फैक्टर’...

Personal touch
मैं सोशल नेटवर्किंग करने वाले लोगों में नहीं हूं. हालांकि मैं बहुत फ्रेंडली हूं और लोगों के आसपास रहना मुझे बहुत अच्छा लगता है, बट ‘सोशल नेटवर्किंग इज नॉट माई सीन.’ मैंने सोशल नेटवर्किंग पर बने रहने की कोशिश जरूर की थी और यह मेरे लिए वर्क भी कर रहा था पर मैं इसे कन्टिन्यू नहीं रख सकी. मैं फिलहाल काफी बिजी हूं पर जब भी मुझे वक्त मिलता है मैं किसी कोने में बैठकर चैट या पिक्चर पोस्ट करने के बजाय लोगों को कॉल करना या वन ऑन वन मिलना प्रिफर करती हूं.
 
Private really?  
एक एक्टर होने के नाते आप प्राइवेसी की डिमांड नहीं कर सकते हैं. मैं एक पब्लिक फिगर हूं इसलिए मुझे प्राइवेट लाइफ मांगने को लेकर शोर नहीं मचाना चाहिए. यह लाइफ मैंने अपने लिए खुद चुनी है. वैसे भी यह पूरी तरह से मुझपर डिपेंड करता है कि मुझे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कितनी बात करनी है या खुद से जुड़ी कब और क्या अनाउंसमेंट करनी है. कल को अगर मैं खुद से जुड़ी हर बात को ट्वीट करने लगूंगी तो अपनी प्राइवेसी खोने की सबसे बड़ी जिम्मेदार मैं ही रहूंगी. मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी रिवील करने को लेकर खुद पर कंट्रोल रखने की कोशिश करती हूं.

I am not a social networking person says Parineeti Chopra

Socially connected
वहीं दूसरी तरफ मुझे लगता है कि इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग किसी ब्लेसिंग की तरह है. आज ज्यादा से ज्यादा लोग अपने आसपास होने वाली चीजों को लेकर अवेयर हैं. लोगों के पास हर पॉसिबल इंफॉर्मेशन होती है, ऐसा पहले नहीं हो पाता था. आजकल तो लोगों का फैन बेस भी काफी बढ़ गया है और वे अपनी फेवरिट पर्सनैलिटीज की लाइफ और उनके काम पर नजर रखना चाहते हैं. इस केस में सोशल नेटवर्किंग काफी हेल्प करता है क्योंकि आप सिर्फ एक टच के थ्रू हजारों लोगों से कनेक्ट कर सकते हैं.
 
Gadget gyaan
मुझे गैजेट्स कपड़ों और कॉस्मेटिक्स से भी ज्यादा पसंद हैं. सच तो यह है कि जब मैं शॉपिंग के लिए निकलती हूं तो आप मुझे किसी और जगह के बजाय इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में ज्यादा वक्त बिताते पाएंगे. मेरा पहला गैजेट मुझे तब मिला जब मैं इसे यूज करने और खरीदने के लायक हो गई. मेरा पहला गैजेट एक सेल फोन था जो मैंने 12th ग्रेड पास करने के बाद खरीदा था. उससे पहले मेरे पेरेंट्स ने मुझे कोई भी गैजेट रखना अलाउ नहीं किया था. उसके बाद से तो मैं मार्केट में लॉन्च होने वाले नए गैजेट्स और टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेटेड रखने की कोशिश में लगी हुई हूं. मेरे घर में आने वाले किसी इक्विपेंट के बारे में भी मैं पूरी रिसर्च करती हूं. मेरी विश लिस्ट में 105 इंच का एलसीडी टीवी है जो मैं अपने बेडरूम में लगाऊंगी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk