नीतू चंद्रा ने अपना पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट हथिया लिया है. ये पॉसिबल हुआ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बदौलत जिन्होंने उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए रिकमेंड किया था. ये अनुराग ही थे जिन्होंने नीतू का नाम ग्रीक डायरेक्टर काइराकॉस टोफारिडिस को रिकमेंड किया. काइराकॉस द लास्ट होमकमिंग के प्रोड्यूसर थे. उन्होंने सोनम या दीपिका की जगह नीतू को सेलेक्ट कर लिया.


हमारे सोर्स ने कहा, ‘अनुराग एक फिल्म फेस्टिवल में उनसे मिले थे. काइराकॉस ने उन्हें बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए किसी इंडियन फेस को ढूंढ़ रहे हैं.’ ये एक बाइलिंगुअल फिल्म होगी जो कि ग्रीक और इंग्लिश में बनेगी. ‘काइराकॉस ने अनुराग से एक्ट्रेस को लेकर सजेशन मांगा तो अनुराग ने नीतू का नाम सजेस्ट कर दिया और दोनों की ऑनलाइन मीटिंग भी फिक्स करा दी.

नीतू से कुछ बातचीत और उनका कुछ काम देखने के बाद डायरेक्टर ने उन्हें कास्ट करने का फैसला कर लिया. उन्हें उनके लुक्स काफी देसी लगे.’
नीतू ने माना कि अनुराग ने ये रोल पाने में उनकी हेल्प की है. उन्होंने कहा, ‘हां, अनुराग ने मुझे काइराकॉस से इंट्रोड्यूस करवाया. मैं ग्रीस में शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही हूं. मैं अनुराग की शुक्रगुजार हूं.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk