अपने अपने तर्क पर डटे दोनों पक्ष


मंडे दोपहर छात्रसंघ भवन में लगे छात्रसंघ पदाधिकारियों के बोर्ड पर नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का नाम अंकित करने के लिए पेंटर पहुंचा था। वह अध्यक्ष के बोर्ड पर से लास्ट ईयर छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए दिनेश सिंह यादव का नाम हटाकर सेंट्रल एयू के नए अध्यक्ष के रूप में कुलदीप सिंह केडी का नाम चढ़ा रहा था। इस बात की भनक दिनेश सिंह यादव को लग गई। आननफानन में पहुंचे दिनेश और उनके समर्थकों ने बोर्ड से नाम हटाने का विरोध किया तो कुलदीप सिंह केडी और उनके समर्थक भी वहां जमा हो गए। कुलदीप के पक्ष में स्टूडेंट लीडर अभिषेक सिंह सोनू भी पहुंचे। इन्होंने दिनेश का यह कहते हुए विरोध किया कि उनका निर्वाचन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था तो छात्रसंघ पदाधिकारियों के बोर्ड से भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पहले अध्यक्ष के रूप में उनका नाम हटना चाहिए।

लाठी-डंडा और राइफल लेकर पहुंचे


इस पूरे मामले को लेकर चल रही आपसी बहसाबहसी के बीच कुछ हॉस्टल्स से लड़के भी दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडा और राइफल लेकर पहुंच गए। गाली गलौज और भारी अफरातफरी के बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप किया। फिर भी दोनों पक्ष एक दूसरे से भिडऩे पर आमादा रहे। पुलिस ने उन्हें किसी तरह से समझाकर शान्त करवाया। इससे कैम्पस में तनाव बना रहा।