अभिनय दिओ ने अपनी फिल्म डेल्ही बेली के रिलीज होने के बाद शेयर की अपनी जिन्दगी, आमिर खान और बहुत सी दूसरी चीजों से रिलेटेड अपनी राय...

क्या आप फिल्म डेल्ही बेली की सक्सेस का क्रेडिट आमिर खान को देंगे?

यह तो सभी जानते हैं कि सिर्फ एक अच्छी फिल्म बना देना ही बहुत नहीं होता, आपको फिल्म की मार्केटिंग भी बेहतरीन ढंग से करनी पड़ती है. अभी तक आमिर इंडिया के सबसे बेहतरीन मार्केटिंग हेड हैं. जहां फिल्म मैंने और मेरी क्रिएटिव टीम ने डायरेक्ट की है, वहीं आमिर का भी लगभग उतना ही कांट्रिब्यूशन है.

सुनने में आया है कि आमिर फिल्म की एडिटिंग में एक्टिवली इंवॉल्व थे. क्या इससे फिल्म में कोई खास बदलाव देखने को मिला?

मैंने बतौर डायरेक्टर अपनी पूरी ड्यूटी निभाई. उसके बाद उन्होंने फिल्म को देखकर अपने वैल्यूएबल इनपुट्स दिए. मैं केवल दो फिल्में पुराना हूं और आमिर 40 फिल्में पुराने. मैंने एडिटिंग के मामले में आमिर से काफी कुछ सीखा है क्योंकि उन्हें अच्छे से पता है कि ऑडियंस को क्या पसंद आएगा.

आप फिल्म की किसी भी प्रमोशनल एक्टिविटी में नहीं थे. क्यों?

हमने बहुत देर बाद डिसाइड किया कि फिल्म का हिन्दी वर्जन निकालेंगे और फिल्म की डबिंग में दो महीने लग गए. मुझे नहीं लगता कि मैने कोई भी पार्ट मिस किया. शायद मैं वहां-वहां था जहां मुझे होना चाहिए था.

आप अपनी अगली फिल्म के लिए आमिर को अप्रोच करेंगे?

बिल्कुल! मेरे दिमाग में ऐसी फिल्म है जिसमें मैं आमिर को बतौर एक्टर लेना चाहूंगा लेकिन मुझे इसके लिए काफी इंतजार करना होगा क्योंकि 2012 के एंड तक उनकी सारी डेट्स ब्लॉक हैं. मैं सिर्फ अपनी फिंगर्स क्रॉस करके यह उम्मीद कर सकता हूं कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आए.

आपने एक ही साल में दो एकदम अलग-अलग फिल्में बनाईं. गेम और डेल्ही बेली. एक हिट और एक फ्लॉप...

असल में यह काफी फनी है. दोनों ही फिल्मों में एक जैसा ही एफर्ट डाला गया था. आपको पता नहीं होता है कि इस फिल्म इंडस्ट्री में क्या काम करने वाला है और क्या नहीं. आप बस अपना बेस्ट ट्राई कर सकते हैं. मेरे लिए भी यह एक चांस की बात थी कि मैं दो एकदम अलग फिल्में कर रहा हूं. वैसे यह मेरे लिए रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं थी. जब मैंने डेल्ही बेली की स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो मुझे पता था कि इस फिल्म को लेकर एक्सट्रीम रिएक्शन आने वाला है. या तो इसे लोग बेहद पसंद करेंगे या उससे नफरत करेंगे. गेम में शायद चीजें उतना अच्छे से हो नहीं पाईं.