भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने साफ किया है कि आइपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी होने के तमगे के कारण उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है और उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी से वह धनराशि देने के लिए नहीं कहा था जो इस साल के शुरू में आइपीएल की नीलामी के दौरान उन्हें मिली. युवराज से पूछा गया था कि क्या उन्हें जो 16 करोड़ रुपये की अविश्वसनीय धनराशि मिल रही है उससे उन पर दबाव बन रहा है.
Yuvraj Singh in IPL 8
दिल्ली डेयरडेविल्स के इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वास्तव में नहीं. जब नीलामी चल रही थी मैं सो रहा था. और मैंने यह धनराशि देने के लिए किसी से नहीं कहा था. जो भी धनराशि मुझे मिलती मैं आइपीएल में खेलता.’ इस 33 वर्षीय ने भारतीय टीम में वापसी के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘मैं अभी अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं. उम्मीद है कि टीम के रूप में डेयरडेविल्स का अभियान पटरी पर लौटेगा. लगातार 11 हार के बाद पिछले मैच में जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है. पिछले मैच में मुझे अपनी पारी संवारने के लिए पर्याप्त ओवर मिले थे.’

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk