47 साल के शाहरुख खान को बॉलीवुड में लगभग 20 साल हो गए हैं. कई हिट मूवीज में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से वह ऑडियंस को एंटरटेन करते आए हैं. वह कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि मैं सिर्फ एक एक्टर हूं. मैं अपने काम को इस तरह से करता हूं कि वह काफी आसान लगे. पर मैं आपको बता दूं कि 20 साल के बाद भी यह काम करना काफी मुश्किल है. कई बार एक सीन के लिए काफी टेक्स देने पड़ जाते हैं. रोमांस और रियल इमोशंस दिखाना आसान है पर अनरियल इमोशंस परेशानी खड़ी करते हैं.’

शाहरुख की अगली मूवी रोहित शेट्टी की एक्शन-कॉमेडी चेन्नई एक्सप्रेस है जिसमें वह ओम शांति ओम में उनकी को-स्टार रह चुकीं दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. शाहरुख का कहना है, ‘मुझे रोहित का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी पसंद है. मुझे उनकी गोलमाल और ऑल द बेस्ट काफी अच्छी लगी थीं. जब तक है जान के बाद मैं कॉमेडी मूवी करना चाहता था. रोहित पहले मेरे पास अंगूर की रीमेक लेकर आए थे. पर जाते-जाते उन्होंने मुझे चेन्नई एक्सप्रेस की स्टोरी सुनाई, जो उन्होंने किसी दूसरे एक्टर के लिए लिखी थी. मुझे यह इंटरेस्टिंग लगी और आखिरकार मुझे यह मूवी मिल गई.’

ShahRukh and Deepika

किंग ऑफ रोमांस के तौर पर पहचाने जाने वाले शाहरुख को लव स्टोरी से ज्यादा एक्शन मूवीज पसंद हैं. उनके मुताबिक , ‘मुझे लव स्टोरीज पसंद नहीं हैं. मैं ऐसी मूवीज कर तो सकता हूं पर उन्हें देख नहीं सकता. हां, मैं कॉमेडी या एक्शन मूवीज देख सकता हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं दुनिया का सबसे अच्छा लवर हूं. पर मेरा नेचर लविंग है, जो मेरी मूवीज में भी दिख जाता है.’ जब उनसे पूछा गया कि वह आगे किस तरह के रोल करना चाहते हैं तो उनका कहना था, ‘अब मैं एक बैड कैरेक्टर प्ले करना चाहता हूं, पर मुझे पता है कि यह मुझे मिलेगा नहीं. अगर कोई निगेटिव कैरेक्टर नहीं मिलेगा तो मैं किसी और रोल की तलाश करूंगा.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk