और खड़ा हो गया विवाद
पिछले दिनों महाराष्ट्र में बीफ पर बैन लगाए जाने पर ऋषि कपूर ने भी ट्वीट किया था. तभी से इस बात को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. ऋषि ने कहा, 'मैंने भारत में कभी भी बीफ नहीं खाया है. मैं अपनी बात पर अभी भी अडिग हूं. मैं मानता हूं कि खाने और धर्म को बराबर मानना बिल्कुल भी सही नहीं है.' इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'मैं नाराज हूं. हम खाने और धर्म को बराबर क्यों रखते हैं? मैं बीफ खाने वाला एक हिन्दू हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे भगवान का कम डर है और बीफ न खाने वाले व्यक्ति को ज्यादा है. सोचिए.'

Knew this would go wrong!When did I say I have "Gau Maas"and I kill cows? Yes I eat beef where cattle are bred for food legally Not in India

— rishi kapoor (@chintskap) March 16, 2015>
मुझे गालियां दी गईं
आपको बताते चलें कि ऋषि को टि्वटर पर वापस अभिषेक बच्चन लेकर आए थे. मगर उन्होंने नहीं सोचा था कि ऋषि के माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लौटते ही यह विवाद फिर से छिड़ जाएगा. ऋषि ने कहा, 'मुझे गालियां दी गई. मेरे परिवार को गाली दी गई. जैसे हमारा परिवार गाय को मारने वाला काफिर है. क्या बकवास है.'

I am angry. Why do you equate food with religion?? I am a beef eating Hindu. Does that mean I am less God fearing then a non eater? Think!!

— rishi kapoor (@chintskap) March 15, 2015>



हिरण और कंगारु का मांस परोसा जाएगा
ऋषि कपूर का यह भी कहना है कि अगर इस तरह प्रतिबंध लगता रहा, तो दूसरे जानवरों जैसे हिरण और कंगारु के मांस की डिमांड बढ़ जाएगी. ऋषि ने कहा, 'मैं 15 मार्च को एक फाइव स्टार होटल में शूटिंग कर रहा था. हम लंच के लिए एक कॉफी शॉप में गए, जहां अचानक मेरी नजर खाने की तश्तरी में परोसी गई हिरण, कंगारू और मेमने की मीट पर पड़ी.' इसके साथ उन्होंने अपने साथी कलाकारों से कहा, 'यह गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का असर है. लोगों ने मांसाहार के लिए अन्य जानवरों को मारना शुरू कर दिया है.’ मैंने अपनी जिंदगी में कभी हिरण का मांस नहीं देखा. हिरण भगवान श्रीराम को प्रिय था. हमें बताया गया कि यह हर रेस्तरां में परोसा जा रहा है.'

 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk