अपने दिल की बातें शेयर करने में अजुर्न खुद भले ही शेयर करने के लिए कोई इनिशियेटिव ना लें पर अगर कोई उनसे पूछता है तो वो खुल कर बातें करते हैं और अपना दिल खोल कर रख देते हैं. आइए जाने अजुर्न कपूर के दिल की बातें.

A great start
मेरी अभी तक की जर्नी काफी अच्छी रही है. मैं खुश हूं कि लोगों ने मुझे एक्सेप्ट किया है और मुझे अच्छा काम भी मिल रहा है. फिलहाल मैं अली अब्बास जफर और अभिषेक वर्मन की मूवी के लिए शूट कर रहा हूं. ये दोनों ही मूवीज एक ही वक्त पर शूट हो रही हैं. शुरुआत में मेरी लिए खुद को एक कैरेक्टर से दूसरे कैरेक्टर में स्विच कर पाना मुश्किल हो रहा था पर यह भी सच है कि आपको मेहनत करते रहना होता है. मूवी के सेट पर रहने से मुझे पीस और सैटिस्फैक्शन फील होता है. ऐसे में मुझे हेक्टिक शेड्यूल से भी कोई प्रॉब्लम नहीं है.

Arjun Priyanka and Ranveer in Gunday

Outweighing the cons
असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर मेरा पहले का एक्सपीरियंस मुझे मूवी के सेट पर मौजूद लोगों पर आसानी से ट्रस्ट करने में हेल्प करता है. मुझे पता होता है कि वे सब अपनी एबिलिटीज के मुताबिक बेस्ट काम कर रहे होते हैं. मैं सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देता हूं ना कि इसपर कि मैं अच्छा दिख रहा हूं या नहीं. मुझे हर क्रू मेंबर की रिस्पांसिबिलिटी की नॉलेज रहती है, यही वजह है कि मैं उनपर पूरा भरोसा कर पाता हूं. फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से आपमें स्टारडम की भूख ज्यादा नहीं होती है बल्कि आप ऐसी चीजों को आसानी से डील करने को लेकर कॉन्फिडेंट हो जाते हैं. प्लस, आपको आपके फादर की रेप्युटेशन की वजह से थोड़ी रिस्पेक्ट भी मिलती है. आपको बस अपना नाम और अपना रास्ता बनाने के लिए काम करना होता है. आपके बैकग्राउंड की वजह से कई बार आपको आपके टैलेंट का क्रेडिट नहीं मिलता है, जो काफी अनफेयर है, पर यह भी प्रोसेस का एक हिस्सा ही है.

Casting coup
प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस था. मैं उन्हें काफी वक्त से जानता हंू इसलिए हमारी इक्वेशन भी काफी कम्फर्टेबल है. बात जहां तक हीरोइंस की है तो यह पूरी तरह से डायरेक्टर का डिसीजन होता है कि फीमेल पार्ट प्ले करने के लिए कौन सबसे सूटेबल च्वॉइस रहेगी. मैं खुश हूं कि मुझे अपनी हर मूवी में एक नई हीरोइन के साथ काम करने को मिल रहा है. ऐसा होने पर एक अलग तरह की फ्रेशनेस फील होती है.

Arjun feel happy on film set

Need my own niche
यह अच्छा है कि इस वक्त इंडस्ट्री में इतने सारे यंग एक्टर्स मौजूद हैं. प्रोड्यूर्स के पास भी अपनी मूवीज के लिए सही च्वॉइसेस करने के लिए कई ऑप्शंस रहते हैं. आजकल यंग हीरोज के लिए स्क्रिप्ट्स भी ज्यादा लिखी जा रही हैं. बात जहां तक कॉम्पिटीशन की है तो मैं इस इंडस्ट्री में इन्सिक्योर फील करने के लिहाज से अभी काफी यंग हूं. सबसे पहले तो मुझे यहां अपनी मजबूत जगह बनानी है फिर बाकी चीजों की टेंशन लेनी है. फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए मुझे डेढ़ साल ही हुआ है और यह वक्त मेरे लिए बाकी चीजों को लेकर परेशान होने का नहीं है.

Film favourites
मैं एक टोटल मूवी बफ हूं और मुझे हर तरह की मूवीज देखना पसंद है. अपनी छुट्टी के दिन मैं अच्छा खाना खाता हूं और मूवीज देखता हूं. कुछ फेवरिट्स बता पाना तो मुश्किल है पर मैं सैफ अली खान, रणबीर कपूर, रितिक रोशन, सलमान खान और गोविंदा को काफी पसंद करता हूं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk