अर्जुन कपूर से कहिए कि लोग उनके डैड बोनी कपूर से उन्हें लांच करने की उम्मीद करेंगे, और अर्जुन ये कहकर कि लांचिंग का कांसेप्ट उनकी नजर में काफी घिसापिटा है, अपने जवाब से हैरान कर देते हैं.

वह वजह बताते हैं, ‘किसी फिल्म में मुझे इस बेसिस पर होना चाहिए कि मैं क्या कर सकता हूं. अब कोई लांच नहीं किया जाता. मैंने फिल्म का ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गया. मुझे अभी लम्बा रास्ता तय करना है.’ ये ध्यान में रखते हुए कि उनके डैड ने उनके अंकल अनिल कपूर का करियर काफी हद तक शेप किया था, उनके पास अपने बेटे के लिए भी कोई स्ट्रैटजी होगी. वह कहते हैं, ‘मेरे पास ये एडवांटेज है कि मैं उनके एक्सपीरियंस से फायदा ले सकता हूं.

उन्हें ऑडियंस की नब्ज पता है. मिस्टर इंडिया क्लास और मास, दोनों तरह की ऑडियंस को पसंद आई. मैं 11 मई (फिल्म रिलीज होने की डेट) के बाद स्ट्रैटजी के बारे में सोच सकता हूं, मुझे पता है कि डैड की सलाह लेने के लिए मुझे उन्हें कॉल भर करना है.’ वह मानते हैं कि पिछला कुछ वक्त उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा है, लेकिन वह अपना फोकस मेंटेन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

यहां तक कि जब उनकी फिल्म के प्रोमोज को काफी बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा था, अर्जुन अपनी मां मोना का ध्यान रखने में बिजी थे. मोना कपूर बीते दिनों कैंसर से अपनी जंग हार गईं. अर्जुन कहते हैं, ‘हां, ये काफी मुश्किल था. मगर मैं अब फोकस होने की कोशिश कर रहा हूं. ये अच्छा है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं.’ साथ ही वह आगे जोड़ देते हैं,‘ मैं एक्सपेक्टेशंस को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहता.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk