श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी में कथित तौर पर लिप्त होने के आरोप लगे हुए हैं. श्रीनिवासन ने बीसीसीआइ अध्यक्ष के अपने कार्यों को छोडऩे के बाद पहली बार यहां एक समारोह में बात की.

श्रीनिवासन ने आइपीएल से जुड़े हाल के विवादों के संदर्भ में कहा, ‘आपको पता है कि लोग सीएसके (चेन्नई सुपरकिंग्स) से क्यों जलते हैं. ऐसा धौनी की वजह से है. मेरे पास धौनी है और इसलिए हाल में मुझको घेर दिया गया.’

श्रीनिवासन ने कहा कि यदि वह धौनी को छोड़ देते तो उनके विरोधी चुप्पी साधे रखते. श्रीनिवासन ने भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘बेजोड़ नेतृत्वकर्ता और नए विचारों वाला कप्तान’ करार दिया.

उन्होंने कहा, ‘मैदान पर धौनी कभी अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं करते वह बुद्धिमान क्रिकेटर और सामान्य व्यक्ति हैं. पूर्व भारतीय कोच गैरी किर्सटेन ने एक बार कहा था कि मैदान पर कप्तान के रूप में कोई भी धौनी की बराबरी नहीं कर सकता है.’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk