नहीं किया छवि को बिगाड़ना वाला काम

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर चर्चा में रहने वाले बीसीसीआई के फॉर्मर प्रेसीडेंट और आईसीसी के नए चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा है कि उन्होंने खेल की छवि को बिगाड़ने वाला कोई काम नहीं किया है और एक बार जस्टिस मुद्गल की जांच समिति द्वारा फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही वो इस मुद्दे पर बात करेंगे. श्रीनिवासन ने कहा, 'रिपोर्ट बाहर आने दीजिए और फिर मैं बोलूंगा.' इस समय ये सही नहीं होगा.

मुझ पर किया भरोसा

श्रीनि ने कहा कि मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि मेरे इरादे साफ हैं और मैंने खेल की छवि बिगाड़ने वाला कोई काम नहीं किया है. मुझे उम्मीद है कि सच सामने आएगा.' श्रीनिवासन के मुताबिक वो बीसीसीआई से खुद ही दूर हो गए क्योंकि उन्हें जबरदस्ती दखल देने की आदत नहीं है. वहीं, उन्होंने आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि जो लोग ऐसा नहीं चाहते थे वो असफल हुए और आईसीसी ने बीसीसीआई और मुझ पर भरोसा किया. अंत में आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने खुद को पाक-साफ बताया. श्रीनिवासन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया

छोटी मछली बताया

इससे पहले आईपीएल फिक्सिंग मामले में बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह ने भी कई सनसनीखेज खुलासे किए थे. विंदू ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में खुलासा किया था कि पूरा का पूरा आईपीएल फिक्स होता है और इसमे कई बड़े नाम शामिल हैं. विंदू ने आईपीएल फिक्सिंग कांड के खुलासे के पीछे फॉर्मर बीसीसीआई प्रेसीडेंट एन श्रीनिवासन और फॉर्मर आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की जंग का जिम्मेदार बताया. उन्हेंने दावा किया ललित मोदी किसी भी सूरत में एन श्रीनिवासन को बोर्ड से बाहर करना चाहते थे और शरद पवार ने इसमें उनकी की मदद की. विंदू दारा सिंह ने खुद को इस मामले में छोटी मछली बताया, जो जरा बहुत सट्टेबाजी किया करता था.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk