इसके जवाब में साफ़ तौर पर आमिर ने कहा, "मैंने धूम-2 नहीं देखी. हां, पहली धूम देखी थी और मुझे बड़ा मज़ा आया था. मुझे लगा क्या बढ़िया और रफ़्तार वाली फ़िल्म है."

आमिर ने ये बात कही मुंबई में जहां  'धूम-3' का पहला आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च हुआ. साथ में अभिषेक बच्चन और फ़िल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य भी मौजूद थे.

अभिषेक बच्चन ने  आमिर ख़ान की ज़बरदस्त तारीफ़ करते हुए कहा, "आमिर धूम सीरीज़ को एक अलग ही स्तर पर ले गए हैं. मुझसे इतने सीनियर होने के बावजूद वो मुझसे सलाह लेते थे. पूछते थे कि फलां शॉट कैसे किया. इतने बड़े कलाकार होने के बावजूद वो बेहद विनम्र हैं."

आमिर ख़ान ने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर सबसे पहले अमिताभ बच्चन को दिखाया गया और उन्होंने इसकी ज़बरदस्त तारीफ़ की.

दबाव?

'धूम-2' तो मैंने देखी भी नहीं: आमिर ख़ान

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म  'चेन्नई एक्सप्रेस' बॉक्स ऑफ़िस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज़्यादा कमाई की बॉलीवुड फ़िल्म बन चुकी है.

इससे पहले ये रिकॉर्ड आमिर ख़ान की ' थ्री इडियट्स' के नाम पर था. तो क्या 'धूम-3' के लिए आमिर ख़ान किसी तरह का दबाव महसूस कर रहे हैं?

आमिर ख़ान ने कहा, "मैं आंकड़ों की परवाह नहीं करता. मैं दर्शकों को सिर्फ़ मनोरंजन देने में यक़ीन रखता हूं. रिकॉर्ड तो बनते टूटते रहते हैं."

आमिर ख़ान के क़रीबी मित्र अभिनेता सलमान ख़ान ने भी संभावना जताई है कि आमिर 'धूम-3' से धूम मचा देंगे.

पसंदीदा खलनायक

'धूम-2' तो मैंने देखी भी नहीं: आमिर ख़ान

आमिर ख़ान फ़िल्म में खलनायक बने हैं. तो उनके पसंदीदा खलनायक कौन हैं?

आमिर ख़ान ने कहा, "मुझे प्राण बहुत पसंद है. जब-जब वो पर्दे पर आते थे मैं डर जाता था. इसके अलावा मुझे अमरीश जी और प्रेम चोपड़ा भी बहुत पसंद हैं."

अभिषेक बच्चन ने कहा, "मेरी शुरुआती यादें अमजद ख़ान जी से जुड़ी हैं. मुझे याद है कि मैं जब छोटा था तो एक बार पापा के साथ नसीब फ़िल्म की शूटिंग देखने गया वहां उनके और अमजद जी के बीच एक फ़ाइट सीन था. तब मैं पांच-छह साल का था. मैं उनसे लड़ने लगा कि तुमने मेरे पापा को क्यों मारा. तो मैं कहूंगा कि मुझे अमजद जी सबसे ज़्यादा पसंद हैं."

'धूम-3' में आमिर ख़ान, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कटरीना कैफ़ की मुख्य भूमिका है. फ़िल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

International News inextlive from World News Desk