हॉलीवुड एक्टर और सुपरहीरो आयरन मैन यानि मिस्टर स्टार्क, रॉबर्ट डाउनी जूनियर को एमटीवी मूवी अवॉर्डस में उनकी फिल्म 'अवेंजर्स' के साथी एक्टर्स ने जेनेरेशन अवॉर्ड से ऑनर किया. इस मौक पर  रॉबर्ट ने अपने धन्यवाद भाषण में कहा कि उन्होंने टॉप पर पहुंचने के लिए वास्तव में बहुत मेहनत की है. अपनी बात कहते हुए वे भावुक भी हो गए. 

Avengers team at MTV Movie Awards

संडे को नोकिया थियेटर में ऑग्रेनाइज इस इवेंट में रॉबर्ट को उनके साथी कलाकारों स्कारलेट जोहानसन, मार्क रफैलो, क्रिस ईवांस, क्रिस हेम्सवर्थ और जेरेमी रेन्नर ने जेनेरेशन अवॉर्ड दिया. रॉबर्ट ने अवॉर्ड लेने के बाद अपने पास्ट की मुश्किलों, चुनौतियों और टॉप पर पहुंचने के सफर को सबके साथ शेयर किया. कभी ड्रग एडिक्ट रह चुके राबर्ट ने बताया कि एमटीवी मूवी अवॉर्डस को शुरू हुए आज 34 साल बीत चुके हैं और इस दौरान वे कामयाब हुए हूं, असफल रहे हैं, बहुत पार्टियां की हैं, लोगों से दूसरा मौका देने की भीख मांगी है और इसके बाद बड़ी मेहनत और संघर्ष करके वे टॉप पर पहुंच पाए हैं.  रॉबर्ट ने फिल्म 'अवेंजर्स' में अपने को स्टार्स के सर्पोट और काम को भी अप्रीशिएट किया. जल्दी ही उनकी एक साथ एक और फिल्म 'अवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रान' रिलीज होने जा रही है.

Avengers team at MTV Movie Awards

इस बीच वो 'कैप्टन अमेरिका' की नेक्स्ट फ्रेंचाइजी में भी काम करने जा रहे हैं. जिसमें उनके साथ स्पाइडर मैन भी नजर आने वाला है. इस पर जब उनसे पूछा गया कि क्या अवेंजर्स के साथ किसी समय स्पाइडर मैन भी दुनिया को बचाने की जंग में शामिल होगा, उन्होंछने कहा वो तो ऐसा चाहते हैं और उन्होंने पीटर पार्कर से कहा भी था. अब फैसला लेने का हक तो प्रोडेक्शन हाउस को ही है.

Hindi News from Hollywood News Desk

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk