बी-टाउन में संजय दत्त और सलमान खान के रिश्ते को लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं. बस इन्हीं के चलते हमने डायरेक्टली दत्त से ही कुछ गपशप कर ली...

बॉडीगार्ड में आपने सलमान के फादर का रोल करने से इन्कार कर दिया, क्यों?

सलमान मेरे फैमिली मेम्बर जैसा ही है जब उसने मुझे बॉडीगार्ड में उसके पिता का एक छोटा सा रोल ऑफर किया तो मैंने मना कर दिया. मेरी एज उसके पिता का रोल निभाने की नहीं है. हम दोनों के बीच एज का बहुत कम अंतर है.

आपने शाहरुख को अपनी वाइफ की बर्थडे पार्टी में सल्लू की वजह से इन्वाइट नहींकिया और सलमान से लड़ाई के बाद आपने उन्हें बुलाया. माजरा क्या है?

एक एक्टर से झगड़ा होने पर दूसरे को बुला लेना, यह सब एकदम फिजूल की बातें हैं. मैंने शाहरुख को मान्यता की बर्थडे पार्टी पर बुलाया था, लेकिन वह बिजी थे इसलिए आ नहीं पाए.  वह अगले दिन विश करने आ गए.

अगर आप सलमान और शाहरुख दोनों के अच्छे दोस्त हैं तो आप उनके बीच सब कुछ शांत क्यों नहीं करते हैं?

मैं कौन होता हूं सलमान और शाहरुख से यह कहने वाला कि वे अपनी लड़ाई को भूलकर पैचअप कर लें? मेरा कोई हक नहीं बनता किसी की पर्सनल स्पेस में एंटर करने का और शाहरुख और सलमान भी शायद यही चाहेंगे.

क्या यह सच है कि आप सलमान को टीवी रियलिटी शो दस का दम में रिप्लेस करने वाले हैं?

नहीं. अगले सीजन में भी सलमान होस्ट होगा.

बिग बॉस को सल्लू के साथ को-होस्ट करने की बात सच है या अफवाह?

अफवाह. मैंने सिर्फ शो के प्रोमोज सलमान के साथ होस्ट किए हैं. वह केवल पहले दो एपिसोड्स में मेरे को-होस्ट रहेंगे. उसके बाद मैं घर के अंदर बैठे पार्टिसिपेंट्स का फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड के रूप में नजर आऊंगा.

चतुर सिंह टू स्टार में आपका क्या रोल है?

मैं एक ऐसे पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रहा हूं जिसे लगता है कि वह सारे सही काम कर रहा है. ये एक सिली कैरेक्टर है. हालांकि ये ‘चालाक जासूस’ नाम के  एक नॉवेल पर बेस्ड है, डायरेक्टर अजय चंडोक ने इसमें काफी चेंजेस कर दिए हैं. फिल्म में अमीषा पटेल मेरे अपोजिट होंगी.

क्या आपने अपने रोल की तैयारी की है?

मेरे पहली फिल्म रॉकी से, मैंने कभी किसी रोल की तैयारी नहीं की. सिर्फ एक तैयारी जो मुझे करनी पड़ी वो थी वजन बढ़ाना. हालांकि शूटिंग खत्म होने के बाद मैंने 20 किलो कम भी कर लिया.

वो कैसे?

करीब छह महीने से एल्कोहॉल की एक बूंद को भी नहीं छुआ. मैं ब्वॉइल्ड ग्रिल्ड /फिश, चिकेन और सब्जियां खाकर जिंदा हूं.

आज जो फिल्मों के ऑफर आपको मिल रहे हैं, आप उनसे खुश हैं?

मैं 51 साल का हूं. मैंं हर फिल्म में सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट का रोल प्ले नहीं कर सकता, ना हीरोइनों के साथ पेड़ों के इर्द-गिर्द डांस कर सकता हूं. मुझे इस हकीकत को मानना होगा.

आप अपने डैड (लेट सुनील दत्त) की कौन सी फिल्म का रीमेक खुद को उनके रोल में रखकर बनाना चाहेंगे?

मैं मुझे जीने दो जैसी फिल्म में एक्टिंग करना चाहूंगा, मुझे लगता है कि ये मेरे फादर की ऑल टाइम बेस्ट फिल्म थी.

आज आप खुद को कैसे इवैलुएट करेंगे?

मैं अपनी कुछ पुरानी फिल्में देखता हूं, हैरान रह जाता हूं, मैं कितनी बुरी एक्टिंग करता था. हालांकि अब लाइफ में मुझे कोई रिग्रेट नहीं. आज मेरे और मेरी बहनों के बीच कोई दूरी नहीं है: मेरी एक अच्छी बीवी है और दो प्यारे बच्चे हैं. इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं चाहिए.