टाइम - मार्निंग 7.50 बजे

प्लेस - प्लेटफार्म नंबर 9 के टॉयलेट

हमने इस रियलिटी चेक की स्टार्टिंग पटना की हुई घटना से जोड़ते हुए ही की। पटना के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के टॉयलेट में बम विस्फोट हुआ था। हमने भी गोरखपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 9 के टॉयलेट के पास ही संदिग्ध बैग को रखा। बैग रखने के बाद आई नेक्स्ट टीम वहां से थोड़ी दूर जाकर खड़ी हो गई। 40 मिनट तक इंतजार किया कि शायद कोई इस बैग को कोई टटोले। इसी बीच गोरखपुर यशंवतपुर एक्सप्रेस टे्रन भी आ गई। लोगों की आवाजाही भी बढ़ी। कई लोगों की नजर में यह संदिग्ध बैग भी आया, लेकिन किसी ने भी इसे टटलोने की जहमत नहीं उठाई।

टाइम - मार्निंग 8.32 बजे

प्लेस - प्लेटफॉर्म नंबर 9  

टॉयलेट के पास किसी के न आपत्ति न लेने पर हमने इस संदिग्ध बैग को प्लेटफॉर्म नंबर 9 के ही एक बेंच पर रख दिया। प्लेटफॉर्म पर गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस खड़ी थी। इस प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भरमार थी। पुलिसकर्मियों का भी आना जाना लगा हुआ था, लेकिन किसी की भी नजर उस लावारिस बैग पर नहीं पड़ी।

टाइम - मार्निंग 9.18 बजे

प्लेस- प्लेटफार्म नंबर 6 पर

इसके बाद आई नेक्स्ट टीम प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंची। प्लेटफॉर्म पर कुशीनगर एक्सप्रेस खड़ी हुई थी। जिसके कारण यहां काफी भीड़भाड़ थी। हमने भी मौके का फायदा उठाते हुए इसे भीड़भाड़ के बीच पूर्वोत्तर रेलवे के खानपान की शॉप के पास स्थित एक बेंच पर रख दिया। वहां कई और यात्री भी बैठे थे। बैग रखकर टीम 25 मिनट तक दूर खड़े होकर बैग पर अपनी नजर बनाए रखी, लेकिन किसी ने उस बैग के बारे में न तो किसी प्रकार की इंफॉर्मेशन जुटाने का प्रयास किया और ना ही इसकी सूचना किसी को दी।

टाइम - मार्निंग 9.46 बजे

प्लेस - जीआरपी थाने के ठीक सामने

प्लेटफॉर्म पर किसी लावारिस बैग पर जीआरपी और आरपीएफ की कोई सुगबुगहाट नहीं होने पर हमने सोचा चलो थाने के सामने ही चलते हंै। आई नेक्स्ट टीम जीआरपी थाने के सामने पहुंची। उसने जीआरपी थाने के ठीक सामने बैठने वाले जगह पर उस लावारिस बैग को रखा। करीब 20 मिनट तक बैग पड़ा रहा। यहां तक एक जीआरपी का पुलिस कर्मी भी थाने से बाहर निकलकर आया। लेकिन उसने भी उसे अनदेखा कर दिया।

सुबह 8 से 10 बजे के बीच आने वाली ट्रेंस

आई नेक्स्ट टीम के दो घंटे चले रियल्टिी चेक के दौरान गोरखपुर स्टेशन पर 9 टे्रनो का आगमन हुआ। हजारों यात्रियों की आवाजाही रही। लेकिन संदिग्ध बैग को लेकर किसी ने आपत्ति तक नहीं उठाई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी दिखाई नहीं दी। ये ट्रेनें इस तरह हंै-

55141 गोरखपुर पैसेंजर

15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस

12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस

15708 आम्रपाली एक्सप्रेस

15280 पुरबिया एक्सप्रेस

12556 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस

15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस

55077 गोरखपुर-बरौनी पैसेंजर

अनसेफ पैसेंजर्स

जंक्शन पर उतरने वाले यात्रियों के सिक्योरिटी की बात करें तो न तो जीआरपी के पास पर्याप्त फोर्स है और ना ही आरपीएफ के पास। दोनों थाने के प्रभारी की मानें तो स्टेशन पर यात्रियों की सेफ्टी के लिए फोर्स डिमांड की गई है। अगर वर्तमान में आरपीएफ के पास फोर्स की बात करें तो आरपीएफ प्रभारी, 02 एसआई, 05 एएसआई, 29 हेड कांस्टेबल व 64 कांस्टेबल हैं। वहीं जीआरपी थाने में एक प्रभारी, एक एसएसआई, 07 एसआई, 10 हेड कांस्टेबल और 134 कांस्टेबल हैं।

नहीं है जीआरपी के पास डॉग स्क्वॉयड

गोरखपुर जंक्शन की पहचान अब विश्व लेवल पर है, लेकिन उसके पास डॉग स्क्वॉयड तक नहीं है। किसी संदिग्ध वस्तु या फिर लावारिस वस्तु के चेकिंग के लिए डॉग स्क्वॉयड सिविल पुलिस से मदद मांगनी पड़ती है या फिर आरपीएफ के डॉग स्क्वॉयड से काम चलाना पड़ता है।

हमारी टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। चेकिंग बराबर हो रही है। रहा सवाल फोर्स का तो यह बात सच है कि कुछ फोर्स कम है, लेकिन जितनी है उससे काम लिया जा रहा है। फोर्स की कमी को पूरा करने के लिए आला अफसरों के सामने बात रखी गई है।

सारिका मोहन, सीनियर कमांडेंट, लखनऊ डिवीजन

संदिग्ध वस्तु हो या फिर लावारिस सामान हर तरह के वस्तुओं पर बराबर नजरें रखी जा रही हैं। इसके लिए ट्रेन और स्टेशन पर प्रॉपर चेकिंग कराई जा रही है।

हेमंत त्यागी, इंस्पेक्टर, जीआरपी गोरखपुर जंक्शन

नवलपुर में होंगी राहुल की बिग रैली

वेंस्डे को सलेमपुर के नवलपुर एरिया में राहुल गांधी की रैली है। राहुल गांधी हवाई रास्ते से गोरखपुर एयरपोर्ट वेंस्डे दोपहर एक बजे पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रैली के लिए उड़ान भरेंगे। एक लाख से ज्यादा लोगों के आने उम्मीद है। रैली में शामिल होने के लिए गोरखपुर से 26 प्राइवेट बसें और 80 फोर व्हीलर बुक की गई हैं।

कहां-कहां से आएंगे लोग

कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन गोरखलाल श्रीवास्तव व जिलाध्यक्ष डॉ। जमाल अहमद ने बताया कि रैली में शामिल होने के लिए बलिया, वाराणसी, बिहार से सटे कई क्षेत्र, गोरखपुर, बस्ती, लखनऊ, अमेठी, राजयबरेली, इलाहाबाद और आजमगढ़ से आएंगे।

report by : amarendra.pandey@inext.co.in