लोग अपने बर्थडे के दिन पार्टी करते हैं, एंज्वॉय करते हैं, पर एक्टर रनवीर सिंह ने अपने इस स्पेशल दिन को शाद अली की आने वाली मूवी की शूटिंग करते हुए बिताया. उनके इस जेस्चर से काम को लेकर उनका पैशन जाहिर होता है. आइए जानते हैं कुछ रनवीर के बारे में, खुद उन्हीं से...

Ranveer SinghTime to celebrate  

मेरी मूवी लुटेरा को मिल रहे रिस्पांस से मैं बहुत खुश हूं और इसके लिए लोगों का शुक्रगुजार भी हूं. सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट मुझे मेरी फ्रेंड शानू शर्मा की तरफ से मिला है, जो खुद भी एक कास्टिंग डायरेक्टर हैं. वह मुझे तब से जानती हैं जब मैं सिर्फ 16 साल का था और एक्टर बनने का सपना देख रहा था. उन्होंने मुझसे कहा, ‘रनवीर, तुम्हारी फिल्म देखने के बाद मुझे लगा कि जैसे मुझे तुमसे फिर से मिलवाया गया है. मुझे इस फिल्म में सिर्फ तुम्हारा कैरेक्टर वरुण दिखाई दे रहा था.’ मेरे लिए उनका यह कमेंट काफी टचिंग था. वह मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं और मेरी बेस्ट क्रिटिक भी.

A perfect day  

नॉर्मली, मैं अपने बर्थडे को लेकर ज्यादा एक्साइटेड नहीं रहता हूं. उस दिन मैं अपना वक्त बीते हुए सालों पर और आने वाले सालों के बारे में सोचते हुए निकालता हूं. हालांकि इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. यह काफी प्रोडक्टिव दिन साबित हुआ क्योंकि मैंने अपना वक्त शाद की मूवी शूट करते हुए बिताया और अर्जुन कपूर के साथ अपनी एक पीरियड फिल्म का छोटा सा पोर्शन भी शूट किया. फिर मैं एक ऑर्फनेज गया और वहां बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया.

Varied range  

मैं क्वॉलिटी सिनेमा का हिस्सा बनना चाहता हूं नाकि सिर्फ उन मूवीज का जो बॉक्स ऑफिस पर कैसे भी करके 100 करोड़ रुपए कमा लेती हैं. मैं चाहता हूं कि लोग जब रनवीर सिंह की मूवी देखकर बाहर निकलें तो अपने साथ कुछ ना कुछ लेकर घर जाएं. मुझे लगता है कि आज की यंग जनरेशन च्वॉइसेज को लेकर डरती नहीं है. एग्जाम्पल के तौर पर आप रणबीर कपूर को ही ले सकते हैं. उन्होंने रॉकस्टार और बर्फी के साथ ये जवानी है दीवानी भी की है. ये मूवीज के लिए भी अच्छा है कि उनसे बड़े स्टार्स जुड़ रहे हैं और उन्हें अच्छा प्लैटफॉर्म मिल पा रहा है. मैं आने वाले अगले पांच सालों में इस पोजीशन को एंज्वॉय करना चाहूंगा.

Exploring horizons

मुझे नहीं लगता कि मैं एक अच्छा प्रोड्यूसर बना पाऊंगा क्योंकि बिजनेस में मैं अच्छा नहीं हूं. हालांकि मैं एक क्रिएटिव प्रोड्यूसर साबित हो सकता हूं. वैसे, मैं मूवीज डायरेक्ट जरूर करना चाहूंगा. मैं कुछ स्क्रिप्ट्स भी लिख रहा हूं. उनमें से एक ‘पॉपकार्न फिल्म’ है और दूसरी एक ‘अंडरडॉग’ की कहानी है. मैंने अपनी स्क्रिप्ट्स विक्रमादित्य (मोटवाने) को दिखाईं और उन्हें ये स्क्रिप्ट्स काफी पसंद आई हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk