इंजीनियर बनना है मेरा सपना : निखिल विहान

स्ट्रीम - साइंस

अंक - 90.4 प्रतिशत

मार्कशीट - हिंदी : 87, अंग्रेजी : 80, गणित : 99, फिजिक्स : 96, केमिस्ट्री : 90

कस्बा क्षेत्र के गांव चिंदौडी निवासी इंटरमीडिएट के टॉप सूची में शामिल निखिल विहान ने बताया कि मेरा सपना इंजीनियर बनने का है। वह फिलहाल कोटा में रहकर आईआईटी एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं। निखिल हाईस्कूल में टाप सूची में शामिल रहे हैं। निखिल एक किसान का बेटा है।

-----------

पूजा सैनी

स्ट्रीम - साइंस

अंक - 85.4 प्रतिशत

मार्कशीट - हिंदी : 86, अंग्रेजी : 90, गणित : 82, फिजिक्स : 96, केमिस्ट्री : 73

---------------

अरुण कुमार

स्ट्रीम - साइंस

अंक - 85 प्रतिशत

मार्कशीट - हिंदी : 72, अंग्रेजी : 75, गणित : 96, फिजिक्स : 96, केमिस्ट्री : 86

---------------

राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ। पीके शर्मा ने बताया कि कॉलेज का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा, जिसमें करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने प्रथम रहे। वहीं अन्य परीक्षार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया।