रोहित शेट्टी की लेटेस्ट रिलीज मूवी चेन्नई एक्सप्रेस पर मूवीमेकर रामगोपाल वर्मा के ‘स्पेशल’ कमेंट्स पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर छाए हुए हैं. इतना ही नहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इस मूवी को उन्होंने पांच बार देखकर इसकी 200-250 करोड़ रुपए की कमाई में अच्छा खासा कॉन्ट्रिब्यूशन भी किया है. रामू ने ट्विटर पर पोस्ट किया, Congrats to Rohit Shetty for dumping 'Mughal-e-Azam', 'Sholay', DDLJ ('Dilwale Dulhania Le Jayenge'), '3 Idiots', etc by the tracks and speeding Indian cinema ahead on 'Chennai Express'. Like the proof of the pudding is in eating, the greatness of cinema is in its success and by that yardstick, 'Chennai Express' is the greatest film.’

इस मूवी को भले ही क्रिटिक्स ने अच्छे कमेंट्स ना दिए हों पर ऑडियंस को यह मूवी काफी पसंद आ रही है. कुछ दिन पहले वर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने यह मूवी पांच बार देखी है और वह रोहित शेट्टी के पैर छूना चाहते हैं. उनका कहना था कि अगर किसी को यह मूवी पहली बार में पसंद नहीं आती है तो उन्हें इसे कम से कम चार या पांच बार देखना चाहिए. यह मूवी धीरे चढऩे वाला जहर नहीं है बल्कि यह धीरे चढऩे वाले किसी तेज जहर की तरह है.

रामू का आगे कहना था, ‘मैंने जो सबसे बोरिंग मूवी देखी थी वह सिटिजन केन (ऑर्सोल वेलेस की पहली मूवी) थी और सबसे एंटरटेनिंग मूवी चेन्नई एक्सप्रेस है.ऑर्सोल वेलेस को फिर से जिंदा होना चाहिए और रोहित शेट्टी के पैर छूने चाहिए.’ इस कम्पैरिजन के बारे में उनका कहना था, ‘हो सकता है कि यह कम्पैरिजन थोड़ा अटपटा हो पर एक कॉमन मैन के तौर पर चेन्नई एक्सप्रेस देखते हुए मुझे वैसा ही एक्साइटमेंट फील हुआ जैसा टाइटैनिक और अवतार देखते वक्त हुआ था.’ क्या रामू को यह मूवी सच में इतनी पसंद आई है या फिर उनका इशारा कुछ और है, यह आप ही डिसाइड करें.

                                                                                                                                                      -एजेंसी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk