अपनी जर्नी को लेकर खुद शाहिद का क्या कहना है उनका, आइए जानते हैं...

फटा पोस्टर निकला हीरो पर कितना कुछ दांव पर लगा है?
काफी कुछ, पर यह मेरी हर मूवी के साथ होता है. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने इस मूवी के लिए कितनी अजीबोगरीब चीजें की हैं. यह सिर्फ इस मूवी के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के चलते हो सका है. मूवी के पोस्टर पर जो एक्सप्रेशंस मेरे फेस पर दिख रहे हैं वह मेरे नहीं हैं, संतोषीजी के हैं. अंदाज अपना अपना और जाने भी दो यारों मेरी ऑल-टाइम फेवरिट मूवीज हैं और अंदाज अपना अपना के डायरेक्ट ने मुझे कास्ट किया है, यह मेरा अचीवमेंट है. वैसे मेरे पास रैंबो राजकुमार और विशाल भारद्वाज की भी एक मूवी है.

इतना टैलेंट और गुड लुक्स रखने वाले इंसान को क्या और ज्यादा सक्सेफुल नहीं होना चाहिए था? वह क्या चीज थी जो आपके खिलाफ रही?
मुझे पता है और अब मुझे इसका एहसास भी हो रहा है, पर आपको यह भी पता होना चाहिए कि मेरे पास कोई भी ऐसा इंसान नहीं था जिससे मैं बात कर सकूं, कुछ कंसल्ट कर सकूं. मैंने हर चीज अपने दम पर की है, मैं किसी भी दूसरे स्ट्रग्लर की तरह था. मुझे याद है कि किसी मूवी के पोस्टर के नीचे खड़े होकर मैं भी सपने देखता था कि एक दिन मेरे भी पोस्टर लेगेंगे, हालांकि मेरी फैमिली इसी इंडस्ट्री से थी पर फिर भी मेरे लिए कुछ आसान नहीं था. मैं जानता हूं कि मैंने कई गलतियां भी की हैं पर मुझे गाइड करने वाला कोई नहीं था. अगर मेरा भाई या मेरे बच्चे मूवीज में आना चाहेंगे तो मैं उन्हें जरूर बताऊंगा कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है. 

Shahid Kapoor in PPNH

कैसी गलतियां की हैं आपने?
मुझे पछतावा है क्योंकि मैंने कुछ बहुत ही खराब च्वॉइसेज की हैं और कुछ ऐसे भी प्रोजेक्ट्स थे जिनका हिस्सा मुझे नहीं होना चाहिए था. पर मैं इस बात से भी खुश हूं कि लोगों ने मुझे पसंद किया है और कभी मेरी खराब परफॉर्मेंस के बारे में बातें नहीं कीं. मुझे उन लोगों से रिस्पेक्ट मिली है, उन्हें पता था कि मेरी इंटेंशंस गलत नहीं थी.

कॉमन पर्सेप्शन यह है कि आप मौसम मूवी का फेलियर बर्दाश्त नहीं कर पाए और इतने लंबे वक्त तक गायब रहे...
मैं वापसी के लिए मचल रहा था पर मुझे पता नहीं था कि जाना किधर है. मैं उन लोगों में से हंू जो हर रोज सेट्स पर जाना चाहते हैं. मेरी हालत ऐसे घोड़े की तरह थी जो रेस करने के लिए तैयार था पर उसके लिए दरवाजे ही नहीं खोले जा रहे थे. पर अब जब मैं पीछे देखता हंू तो लगता है कि यह दौर आना भी जरूरी था ताकि मैं अपनी गलतियों को पहचान सकूं.

अगर आपका छोटा भाई इशान मूवीज में आना चाहे तो आप उसे क्या एडवाइस देंगे?
सबसे पहले, रिलेशनशिप्स बनाओ. मूवीज आती हैं और जाती हैं पर जो चीज आपको सबसे ज्यादा मैटर करती है वह होती है वे लोग जो आपके आस-पास मौजूद होते हैं. जरूरी है कि आपके करीब अच्छे लोग मौजूद हों जो आपको सही एडवाइस देते रहें.

क्या यह पहचान कर पाना मुश्किल है कि कौन आपका अपना है और कौन नहीं?
मैं इस बात को मानता हूं पर यहां दस साल बिताने के बाद मैं अब उन्हें पहचान सकता हूं.

Shahid in PPNH

आप काफी वक्त से सिंगल हैं. आप अपने खाली वक्त को डेटिंग में लगा सकते थे?
(हंसते हुए) आपको क्यों लगता है कि मैंने ऐसा नहीं किया? सच तो यह है कि मैं अपनी 20ह्य में कभी सिंगल नहीं रहा. कॉलेज के दिनों से ही मेरी एक स्टेडी गर्लफ्रेंड रही है और मैं हमेशा एक ब्वॉएफ्रेंड के रोल में रहा हूं. पर मुझे महसूस हुआ है कि खुद को पहचानने के लिए जरूरी है कि मैं कुछ वक्त अकेला रहा जाए. अब मैं 30ह्य में हूं और वह लाइफ जी रहा हूं जो 20ह्य में मिस कर दी थी. सच कहूं तो मैं अब प्रोफेशनली और पर्सनली ज्यादा अच्छी पोजीशन में हूं. मैं कोई बर्डन फील नहीं करता हूं और किसी की एक्सपेक्टेशंस का प्रेशर मुझपर नहीं है. मैं अब अपने लिए जी रहा हूं.

आप मिलन टॉकीज मूवी का भी हिस्सा हैं. आपको पता होगा कि इस मूवी की पहली च्वॉइस इमरान खान और प्रोड्यूसर्स के बीच सब सही नहीं है? क्या आप इमरान से बात करने की प्लानिंग कर रहे हैं?
मुझे इस पूरे मैटर का कोई आइडिया नहीं है. मुझे मिलन टॉकीज ऑफर की गई है पर बात अभी भी चल रही है. मैं तिग्मांशू धूलिया के साथ काम करना चाहता हूं पर इसके बारे में मुझे अभी डिसीजन लेना है. बात जहां तक इमरान की है तो मैं पहले मूवी के बारे में डिसाइड कर लूं, फिर डिसाइड करूंगा कि बात करनी है या नहीं.

Is Sachin a Shahid fan?
लगता है शाहिद कपूर को एक नया और बहुत ही खास फैन मिल गया है, इस फैन का नाम है सचिन तेंदुलकर. दरअसल, सचिन ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर शाहिद की अपकमिंग मूवी फटा पोस्टर निकला हीरो के बारे में लिखा है. शाहिद जो सचिन को पर्सनली नहीं जानते हैं, का कहना है, ‘मैं यह जानकर बहुत खुश हूं कि सचिन सर ने अपने फेसबुक पेज पर इस महीने को ‘फटा पोस्टर’ महीना डिक्लेयर किया है.’

When Shahid pasted his posters
शाहिद ने बताया कि उनकी पहली मूवी इश्क विश्क की रिलीज के वक्त उन्होंने खुद अपनी मूवी का पोस्टर लोखंडवाला की दीवार पर चिपकाया था. उनके मुताबिक, ‘यह मेरी डेब्यू मूवी थी और टेंशन की वजह से मुझे नींद नहीं आ रही थी. मैं ड्राइव पर निकल गया और देखा की लेबर्स मेरी मूवी के पोस्टर्स दीवार पर चिपका रहे हैं. मैं कार से उतरा और उनके साथ पोस्टर लगाने लगा. किसी ने मुझे पहचाना ही नहीं, पर शहर में चारों तरफ अपने पोस्टर लगे देखकर काफी अच्छी फील हुआ था.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk