पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ ट्विटर पर चल रहे विवाद के बीच सुनंदा पुष्कर ने अपनी पीड़ा भी जाहिर की थी.

अपने कुछ आख़िरी ट्वीट्स में उन्होंने लिखा था- जो होना होता है, वो होकर रहेगा. हँसते हुए जाएँगे.

इस ट्वीट के तीन मिनट बाद अपने स्वास्थ्य के बारे में अपने एक मित्र को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा था- कोशिश करूँगी. केआईएमएस में जाँच के दौरान कई चीज़ें सामने आई हैं. अब कौन जानता है कि जब मुझे जाना होगा हँसते हुए जाएँगे.

ट्विटर पर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ चल रहे विवाद को मीडिया में मिल रहे स्थान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी.

शुक्रवार को छह बजे सुबह उन्होंने ट्वीट किया- ये एक निजी मामला है, इसे हेडलाइंस में क्यों जगह मिल रही है.

शुक्रवार को ही रात में सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के होटल के एक कमरे से बरामद हुआ.

International News inextlive from World News Desk