प्राइम मिनिस्टर ने कहा कि कैग रिपोर्ट के लीक हुए पार्टस के बेस पर कोयला ब्लॉक के एलाटमेंट पर न्यूज पब्लिकश हुई है.  हमें इस सब्जेक्ट पर एक लेटर भी मिला है। कोल मिनिस्टर ने इन एलिगेशन के जवाब में फैक्च्युअल इनफारमेशन भी दी हैं और उन्हें वेबसाइट पर भी डाला है। हमें अभी तक कैग की रिपोर्ट नहीं मिली। रिर्पोट मिलने पर गवनरमेंट अपनी डिटेल्ट फैक्च्युअल रिर्पोट पब्लिक अकाउंटस कमेटी को भेजेगी। लीक डाक्युमेंटस के बेस पर बिना कंफर्म इंफार्मेशन ऐसे एलिगेशन लगाना और बिना वजह डिबेट करना बेहद सैड है। Manmohan Singh

  

प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह ने कहा ‘‘इंडिया की पब्लिक इस बात का डिसीजन करे कि क्या कसूर किया है उनके प्राइम मिनिस्टर ने जो कि इतना डिफिकल्ट और हार्श वर्ड उनके लिए यूज किए जा रहे हैं। मेरा तमाम पब्लिक कैरियर चाहे वो फाइनांस मिनिस्टर के रूप में हो, चाहे राज्यसभा में अपोजीशन लीडर का हो, चाहे प्राइम मिनिस्टर का हो, एक खुली किताब है। कोई भी अगर मुझ को ब्लेम करता है, या यह मानता है कि मैंने ऐसी कोई चीटिंग की है तो इस को प्रूव करे। अगर उसमें जरा भी सच निकलता है तो मैं पब्लिक लाइफ से रिटायर हो जाउंगा और देश मुझे कोई भी पनिशमेंट  दे सकता है। लेकिन ऐसी लेंग्वेज जो बिना किसी बेस के यूज की जा रही है, मेरा मानना है कि भारत में जनता को यह डिसाइड करना चाहिए कि क्या इस तरह की पालिटिक्स कंट्री को रूल करेगी.’’

प्राइम मिनिस्टर के इस स्ट्राग और इमोशनल रिएक्शन के बाद बेशक टीम अन्ना के मेंबर्स जैसे शांति भूषण और अरविंद केजरीवाल इसे इग्नोर करने की एक्टिंग भले ही कर रहे हों और अपने एलिगेशन को सही मान रहे हों पर सच्चाई यही है कि टीम अन्ना में हलचल है। प्राइम मिनिस्टर को शिखंडी तक कह डालने को लेकर टीम में डिस्प्यूट भी नजर आ रहा है। बाकी अपोजीशन पार्टीज भले कांग्रेस के चौतरफा घिरने के चांसेज को लेकर खुश हो रही हों। लेकिन वे भी पीएम आनेस्टी  पर बिलीफ करते हैं और इस तरह के एलिगेशन को सही मानने के लिए रेडी नहीं हैं।

National News inextlive from India News Desk