आपकी आने वाली मूवी रीयल स्टील फिर से एक फ्यूचरिस्टिक स्काई-फाई फिल्म है. क्या इस तरह की मूवीज आपका ज्वॉनर बन गई हैं?


ऐसा नहीं हैं, मुझे यह मूवी करने के लिए अप्रोच किया गया और मुझे इसकी  स्क्रीप्ट पसंद आ गई. यह एक फ्यूचरिस्टिक मूवी है जिसका सेट-अप 2020 का है, इसमें ऐसा फ्यूचर दिखाया गया है जो हमारा आने वाला कल भी हो सकता है. मैं एक स्पोट्र्स फैन हूं इसलिए एक रोबोट के साथ बॉक्सिंग करना मेरे लिए काफी फैसिनेटिंग था.

क्या आप लाइट रोल्स करना मिस करते हैं?


जी नहीं, मैं उन रोल्स से दूर नहीं हंू. मैंने पहले भी लाइट रोल्स किए हैं और मैं इन्हें फ्यूचर में भी करता रहंूगा.

एक्स मेन या रियल स्टील जैसी मूवीज में जो कुछ भी हम स्क्रीन पर देखते हैं वह सब कितना सही होता हैं और उसमें कितनी टेक्नोलॉजी का यूज होता है?

अगर सुपर फ्यूचरिस्टिक स्टफ को निकाल दें तो एक्स मेन काफी हद तक  रियल थी और रियल स्टील भी उतनी ही रियल है जितनी की हो सकती है. खासकर जब आपके चारों तरफ 2000 पाउंड्स के  और 8 फीट लंबे रोबोट्स डिजाइन किए गए हों. स्टीवन स्पीलबर्ग ने खुद इन रोबोट्स की डिजाइनिंग में मदद की थी.

आपकी पहली इंडिया विजिट कैसी रही, कैसा था आपका एक्सपीरियंस?


एक्सपीरियंस काफी अच्छा था, मैं अपनी वाइफ डेबोरा के साथ जयपुर गया था और मुझे वह जगह बहुत पसंद आई. मुझे इंडिया के लोगों से काफी प्यार मिला.

आप इंडिया को अपनी मूवीज के लिए एक मार्केट के लिहाज से कैसे देखते हैं?


यह एक बड़ा मार्केट है और पिछले कुछ सालों से यह लगातार बढ़ रही है. मुझे ऐसा भरोसा है कि सारी एक्स मेन मूवीज ने इंडिया में अच्छा बिजनेस किया है और यहां इसकी काफी फैन फॉलोइंग भी है. स्लमडॉग मिलिनेयर और अवतार जैसी मूवीज की सक्सेस प्रूव करती है कि इंडिया सच में एक बड़ा मार्केट है.

आप किसी इंडियन एक्टर के साथ काम करना चाहेंगे?


मैं शाहरुख खान के साथ काम करना चाहूंगा, मैंने उनकी माई नेम इज खान देखी है और वह मुझे बहुत पसंद आई.