ALLAHABAD: प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने सिविल सेवा में बढ़ाए गए दो अतिरिक्त अवसरों के क्रम में उम्र सीमा में भी की गई दो वर्षो की वृद्धि को प्रतियोगियों के साथ अन्याय बताया है। समिति का कहना है कि इससे पहले क्990 में एक अवसर और जोड़े जाने पर उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई थी। वर्ष क्99ख् में भी एक अतिरिक्त अवसर पर पांच वर्ष तक छूट दी गई तो वर्ष ख्0क्ब् में दो अवसरों की वृद्धि पर उम्र सीमा में मात्र दो वर्ष की बढ़ोतरी क्यों की गई है। समिति के अवनीश पांडेय, अयोध्या सिंह, सुधीर कुमार सिंह आदि का कहना है कि सरकार को तार्किक रूप से उम्र को छह वर्ष तक बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे कोर्ट में सरकार के फैसले को चुनौती देंगे। प्रतियोगियों ने इस पूरे मसले पर रणनीति बनाने के लिए रविवार की शाम पांच बजे चन्द्रशेखर आजाद पार्क में बैठक बुलाई है।