RANCHI : आई नेक्स्ट के बाइकॉथन ने साइकिलिंग की मेरी पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। एक बानगी मुझे स्कूल-कॉलेज के वे दिन याद आ गए, जब साइकिल से पढ़ने जाया करता था। मेरा जन्म छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के फरसियां गांव में जन्म हुआ। उस दौरान गांव में आवागमन के लिए साइकिल ही साधन हुआ करता था। जब 5वीं क्लास में था तो साइकिल चलाना शुरू किया। गांव के स्कूल में 8वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए नगरी ब्लॉक के हाईस्कूल में एडमिशन लिया। गांव से स्कूल की दूरी करीब 10 किमी थी। परिवारवालों ने स्कूल जाने के लिए नई साइकिल खरीद कर दी। इसके बाद दोस्तों के साथ साइकिल से डेली स्कूल जाता था। जब ग्रेजुएशन करने धमतरी आया तो यहां भी साइकिल से ही कॉलेज आना-जाना करता था। कॉलेज के दिनों में मैंने एक दिन सोचा कि क्यों न साइकिल क्लब बनाकर साइकिल से ही टूरिस्ट स्पॉट्स का भ्रमण किया जाए। इसके बाद हम छह दोस्त साइकिल से मध्यप्रदेश और उड़ीसा की यात्रा पर निकल पड़े। 20 दिनों में हमने लगभग ढाई हजार किलोमीटर साइकिल चलाई। साइकिलिंग को प्रमोट करने का यह हमारा अभियान था। मेरा मानना है कि चाहे समय कितना भी बदल जाए, साइकिल की जो जगह है वह बनी ही रहेगी। साइकिलिंग का जो रोमांच है, वह इसे चलानेवाला ही समझ सकता है। आज के यंग जेनरेशन को साइकिलिंग जरूर करनी चाहिए। हेल्थ और फिटनेस के लिए यह बहुत जरूरी है।

केके सोन

सेक्रेटरी, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट

रजिस्ट्रेशन कराएं जल्द

आई नेक्स्ट का बाइकॉथन 18 जनवरी को होगा। मोरहाबादी मैदान में होनेवाले इस इवेंट में अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं जल्द से जल्द करा लें अपना रजिस्ट्रेशन। इसमें आपके पास अट्रैक्टिव प्राइज जीतने का भी सुनहरा मौका है। रजिस्ट्रेशन के लिए आप मोबाइल नंबर 9386874141 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा www.द्बठ्ठद्ग3ह्ल.द्यद्ब1द्ग.ष्श्रद्व/ढ्डद्बद्मद्गड्डह्लद्धश्रठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए सिटी में कई काउंटर बनाए गए हैं। बाइकॉथन के स्पांसर डब्ल्यू जॉन मल्टीपरपस बोर्डिग स्कूल को-स्पांसर मेलाज अल्ट्रा और शील्ड शूटिंग एकेडमी, बिवरेज पार्टनर हाईटेक वाटर, रिफ्रेशमेंट पार्टनर सोबिस्को बिस्किट, गिट पार्टनर हर्ष ऑप्टिकल और साइकिलिंग पार्टनर लिब्रा हैं।