-एससीएस एस रामास्वामी को कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग

DEHRADUN: शासन ने जनहित में अपर मुख्य सचिव, केन्द्र पोषित योजनाएं, कार्यक्रम क्रियान्वयन, उच्च शिक्षा तथा वन एवं पर्यावरण एस रामास्वामी को अपर मुख्य सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के पदभार से अवमुक्त किया है। जानकारी देते हुए उप सचिव कार्मिक महावीर सिंह ने बताया कि सचिव, गोपन, उच्च शिक्षा, वित्त, नियोजन तथा स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव डा। एमसी जोशी को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वन विभाग के पद पर तैनात किया गया है।

छह डिप्टी कलेक्टर अर्धकुंभ में

इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर रविन्द्र सिंह को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर चमोली के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं अर्धकुंभ मेला के लिए अस्थायी रूप से मेलाधिकारी के अधीन डिप्टी कलेक्टर योगेन्द्र सिंह, युक्ता मिश्रा, सौरभ असवाल, जितेन्द्र सिंह, विनोद कुमार व नूपुर को क्भ् मई तक तैनात किया गया है। लेकिन क्म् मई के बाद उपरोक्त डिप्टी कलेक्टर अपने पूर्व तैनाती स्थल के लिए स्वत: ही कार्यमुक्त समझे जायेंगे। उप सचिव कार्मिक के अनुसार क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल काशीपुर गौरव चटवाल, डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंहनगर अब्ज प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर देहरादून प्रेम लाल, डिप्टी कलेक्टर नैनीताल कौस्तुभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर नैनीताल दयानन्द सरस्वती व डिप्टी कलेक्टर पौड़ी कमलेश मेहता को पांच से क्म् अप्रैल तक अ‌र्द्धकुम्भ मेले के लिए जरूरी अस्थायी रूप से तैनाती दी गई है।