- एनआरएचएम घोटाले में होनी है पूछताछ और संपत्तियों की जांच

- आधा दर्जन मामलों में हैं आरोपी, सीबीआई कर चुकी है चार्जशीट

LUCKNOW: एनआरएचएम घोटाले के आरोपी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला को इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) तलब करने की तैयारी में है। करीब आधा दर्जन से ज्यादा केसेज में ईडी को प्रदीप शुक्ला से पूछताछ करनी है। इसके अलावा घोटाले की अवधि से लेकर अब तक अर्जित की गयी उनकी चल-अचल संपत्तियों की जांच भी होनी है। सूत्रों की मानें तो राजधानी स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय के अधिकारियों ने इस बाबत नई दिल्ली स्थित मुख्यालय से प्रदीप शुक्ला को समन जारी करने की अनुमति मांगी है।

सीबीआई दाखिल कर चुकी है चार्जशीट

दरअसल एनआरएचएम के करीब आधा दर्जन मामलों में सीबीआई ने प्रदीप शुक्ला समेत तमाम आरोपितों के खिलाफ गाजियाबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। जिसके आधार पर अब ईडी इन मामलों की पड़ताल करने जा रही है। खासकर चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति, अस्पतालों में आरओ की स्थापना, मॉड्यूलर ओटी का निर्माण, कंप्यूटर खरीद, नसबंदी किट की सप्लाई आदि मामलों में करोड़ों रुपये के घोटाले के सुबूत सीबीआई ने जुटाए थे। इन मामलों में प्रदीप शुक्ला को जेल भी जाना पड़ा था। सीबीआई द्वारा अदालत में इसकी चार्जशीट दाखिल करने के बाद अब ईडी घोटाले से जुटाई गयी काली कमाई का पता लगाने की तैयारी में है। अब प्रदीप शुक्ला को अपनी और अपने करीबी संबंधियों की सारी चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा ईडी को देना होगा। साथ ही ईडी उनसे 52 लाख रुपये की हवाई यात्राओं का हिसाब-किताब भी मांगेगी। ध्यान रहे कि ईडी एनआरएचएम घोटाले के आठ मामलों की जांच कर रही है।