20,000 पोस्ट के लिए वैकेंसी
दोनों एग्जामिनेशन सितंबर में होंगे। इसमें पीओ के लिए एग्जामिनेशन दो सितंबर को है जबकि क्लर्क के लिए नौ सितंबर को। दोनों सेक्शन में लगभग 20,000 पोस्ट के लिए वैकेंसी है। इस एग्जामिनेशन में पार्टिसिपेट करने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन रखी गयी है लेकिन इसमें परसेंटेज का बैरियर नहीं है। सिंपल ग्रेजुएट अप्लीकेंट्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

11 जिलों में होगी परीक्षा
इस एग्जामिनेशन के लिए देश भर में सेंटर बनाए गये हैं जिसमें सिर्फ बिहार में राजधानी पटना सहित 11 जिलों में सेंटर बनाए गये हैं। इसके अलावा यूपी के 31 शहरों में ग्रामीण बैंक के एग्जामिनेशन के लिए सेंटर हैं। दोनों ही पोस्ट के लिए एज लिमिटेशन 18 से 28 वर्ष रखी गयी है जबकि दूसरे बैंकिंग एग्जामिनेशन की मिनिमम एज लिमिटेशन 21 वर्ष रहती है।

25 जून है लास्ट डेट
क्लर्क और पीओ के लिए इस बार एग्जामिनेशन पैटर्न बिल्कुल सिमिलर रखा गया है। दोनों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 जून है जबकि एग्जामिनेशन में अंतर एक वीक का है। इस संबंध में बैंकिंग एक्सपर्ट भानु ने बताया कि इस एग्जामिनेशन में स्टूडेंट्स को डोमिसाइल और रीजनल लैंग्वेज का खास ख्याल रखना होगा। क्लर्क के लिए रीटेन के बाद इंटरव्यू में डोमिसाइल बेसिस पर प्रेफरेंस होगा। भानु ने बताया कि पीओ के लिए डोमिसाइल प्रेफरेंस नहीं होगा।

Examination pattern
* रीजनिंग : 40 क्वेश्चंस
* मैथ्स : 40 क्वेश्चंस
* जेनरल अवेयरनेस : 40 क्वेश्चंस
* कंप्यूटर : 40 क्वेश्चंस
* हिंदी या इंगलिश : 40 क्वेश्चंस