ये हो सकते हैं कारण
बताया जा रहा है कि हाल ही में गठित USACA की स्थिति और गतिविधियों को ध्यान में रखकर बोर्ड को सौंपी गई रिपोर्ट में कुछ खास तथ्यों का खुलासा किया गया। इन तथ्यों पर बेहद सावधानी पूर्वक विचार करने के बाद ICC बोर्ड की ओर से ये फैसला लिया गया। समीक्षा समूह की ओर से सौंपी गई विस्तृत रिपोर्ट में USACA के प्रशासन, वित्त, प्रतिष्ठा व क्रिकेट गतिविधियों पर गंभीरता के साथ चिंता जताई गई थी।

अभी तक नहीं हो सका है विकास
इस पूरे मामले को लेकर ICC के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन कहते हैं कि ICC बोर्ड की ओर से बहुत गंभीरता के साथ विचार किया गया है। काफी सोच-विचार करने के बाद ही खेल और अमेरिका के सभी क्रिकेटर्स के हित में यह कठिन फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी देश के अंदर कई तरह की बेहतरीन संभावनाएं हैं। इसके बावजूद वित्त व क्रिकेट से जुड़ी चुनौतियों की वजह से खेल का सही से विकास अभी तक नहीं हो सका है।

बोर्ड की ओर से किया गया ऐलान
ICC बोर्ड की ओर से इस निलंबन का मतलब साफ है। वह यह है कि USACA को ICC की ओर से किसी भी तरह की वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी। इसके अलावा अमेरिका में होने वाला किसी भी तरह का कोई क्रिकेट या समारोह मान्य है या नहीं, उसको यह भी तय करने का अधिकार नहीं है। वो बात और है कि बोर्ड के निलंबन के कारण कोई खिलाड़ी प्रभावित न हो, इसके लिए अमेरिकी क्रिकेट टीम को अगले महीने ICC वर्ल्ड T20 क्वालिफायर मैच में खेलने की इजाजत दी जाएगी। इसका ऐलान खुद बोर्ड की ओर से किया गया है।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk