रोचक होगा मुकाबला
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है, जिसने पिछले साल एशिया कप में खेले एकमात्र मुकाबले में बांग्लादेश को 32 रनों से हराया था. हालांकि इंटरनेशनल एक्सपीरिएंस की बात हो तो फिर बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आता है, क्योंकि उसे वनडे और टेस्ट क्रिकेट का दर्जा हासिल है और वो लंबे समय से बड़ी टीमों के खिलाफ खेलता रहा है. कुल मिलाकर वर्ल्ड कप की दो कमजोर टीमों के बीच इस मुकाबले के रोचक होने की पूरी गारंटी है.

बांग्लादेश के सामने होगी चुनौती
मशरफे मुर्तजा की अगुवाई में वर्ल्ड कप खेलने पहुंची बांग्लादेश की टीम में अनामुल हक, तमीम इकबाल, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन जैसे वर्ल्ड क्लास बैट्समैन हैं तो मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह जैसे मैच विनर भी हैं. टीम का बॉलिंग अटैक मुर्तजा के अलावा अराफात सन्नी और रूबेल हुसैन पर डिपेंड करता है. बांग्लादेश को वार्म-अप मैचों में करारी शिकस्त मिली थी. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उसने कड़ी टक्कर दी और 3 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हार गई, वहीं दूसरे वार्म-अप मैच में उसे आयरलैंड ने 4 विकेट से धो डाला था. ऐसे में बांग्लादेश के लिए अफगानिस्तान से पार पाना बड़ी चुनौती होगी.

बॉलर्स पर डिपेंड होगा अफगान

दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ वार्म-अप मैच में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था. खासकर उसके फास्ट बॉलर्स ने जिस लाइन और लेंथ के साथ बॉलिंग की वो काबिलेतारीफ थी. भारत से भले ही दूसरे वार्म-अप में उसे हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन दूसरे वार्म-अप में अफगानिस्तान ने यूएई को 14 रन से हराकर वर्ल्ड कप से पहले आत्मविश्वास हासिल कर लिया है. अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक हामिद हसन, दौलत जारदान और मो. नबी जैसे बॉलर्स की मौजूदगी में असरदार नजर आता है, जबकि जावेद अहमदी, उस्मान गनी, नवरोज मंगल, असरगल स्तनिकजई और समीउल्लाह शेनवारी उसकी बैटिंग को मजबूती प्रदान करते हैं.

Head to head
Matches played : 1
Won by Bangladesh : 0
Won by Afghanistan : 1
Tie / NR / Abandon :
0

Report by : Rajeev Tripathi
rajeev.tripathi@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk