अफगानिस्तान ने दी खराब शुरुआत

इंग्लैंड से टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही. अंग्रेजी बॉलर जेम्स एंडरसन ने नवरोज मंगल (4) को पहली स्लिप में रूट के हाथों कैच करवा कर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया. इसके बाद स्कोर टीम का कुल स्कोर 20 तक पहुंचा था कि तभी ब्रॉड ने दूसरे सलामी बल्लेबाज जावेद अहमदी (7) को स्लिप में रूट के हाथों कैच करवा दिया. अफगानिस्तान की पारी जैसे ही 8.5 ओवरों तक पहुंची वैसे ही बारिश शुरु हो गई. इसलिए लगभग 37 मिनट तक खेल रोकना पड़ा. परंतु ओवरों की संख्या कम नहीं की गई है. इसके बाद मॉर्गन ने क्रिस जॉर्डन को गेंद सौंपी और उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में अफसर जजाई (6) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों झिलवा दिया. जॉर्डन ने इसके बाद फॉर्म में चल रहे समीउल्लाह शेनवारी (7) को कप्तान मॉर्गन के हाथों झिलवाकर अफगानी टीम को करारा झटका दिया. अफगानी टीम 34 रनों पर चौथा विकेट गंवाकर संकट में आ गई. इसके बाद जमाल और शफीउल्लाह ने पारी को संभालने का प्रयास किया. अफगानिस्तान ने 36.2 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए.

इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीता मैच

इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 18.1 ओवर्स में 101 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड को 25 ओवर्स में 101 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया था जिसे अंग्रेजी खिलाड़ियों 18.1 ओवर्स में ही हासिल कर लिया.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

इंग्लैंड- इयान बेल, एलेक्स हेल्स, जेम्स टेलर, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, रवि बोपारा, क्रिस जॉर्डन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स ट्रेडवेल और जेम्स एंडरसन.

अफगानिस्तान- जावेद अहमदी, नवरोज मंगल, अफसर जजाई, नासिर जमाल, समीउल्लाह शेनवारी, शफीउल्लाह, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, दौलत जादरान, शापूर जादरान, हामिद हसन.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk