दोनो चलेंगे अपने-अपने दांव
वर्ल्ड कप 2015 का पहला क्वॉर्टर फाइनल खेलने जा रही साउथ अफ्रीका को श्रीलंका से कड़ी चुनौती मिल सकती है. इस मैच में वही टीम जीतेगी, जिसकी बॉलिंग दमदार होगी क्योंकि दोनों टीमें के बैट्समैन फॉर्म में चल रहे हैं. जहां डिविलियर्स, अमला और मिलर धमाकेदार इनिंग खेल चुके हैं, तो वहीं संगकारा लगातार 4 शतक बनाकर विरोधियों को कमजोर करते आए हैं. ऐसे में दोनों टीमों की बैटिंग उनकी ताकत है लेकिन बॉलिंग में थोड़ा ध्यान देना होगा. वहीं प्रोटीज पर चोकर्स का टैग हटाने का भी दबाव होगा जिसका फायदा श्रीलंका को मिल सकता है. वैसे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमें अभी तक 4 बार मुकाबला कर चुकी हैं. इसमें 2 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते जबकि 1 श्रीलंका के पक्ष में गया, वहीं 1 मैच ड्रा रहा. इन आंकड़ों से प्रोटीज की दावेदारी थोड़ी मजबूत होती है लेकिन उन्हें भी अलर्ट होकर खेलना होगा. इस मैच में जीत प्रतिशत पर नजर डालें तो प्रोटीज के फेवर में 64 परसेंट जाता है, वहीं श्रीलंका के 49 परसेंट जीतने के चांस हैं. फिलहाल इस मैच का रोमांच तो काफी बढ़ने वाला है और जो टीम एकजुट होकर खेलेगी, वही सेमी फाइनल का सफर तय कर पाएगी.

साउथ अफ्रीका के लिए है अच्छा मौका
साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच जीतकर खुद को अच्छा साबित करने का बेहतरीन मौका है. इस टीम की जीत की कमान डिविलियर्स को संभालनी होगी और उन्हें लंबी पारी खेलनी होगा. डिविलियर्स ऐसे प्लेयर्स हैं, जो किसी भी परिस्थिति में बड़ा स्कोर बना सकते हैं और चेज भी कर सकते हैं. वेस्टइंडीज के अगेंस्ट उनकी तेजतर्रार पारी का नमूना हम सभी देख चुके हैं. अब ऐसे में वह क्रीज पर जम गये तो, मैच अकेले दम पर जीता सकते हैं. इसके अलावा हाशिम अमला भी इस टूर्नामेंट में अपने करियर की बेस्ट पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. वहीं फाफ-डु-प्लेसिस, जेपी डुमिनि और डेविड मिलर जैसे बिग हिटर किसी भी बॉलर्स की लाइन लेंथ बिगाड़ने में माहिर हैं. हालांकि प्रोटीज के लिए डेल स्टेन की फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय है. स्टेन को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल लेती पिचों पर अपना जलवा जरूर दिखाना होगा. साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बॉलर्स में शुमार डेल स्टेन श्रीलंका के खिलाफ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. साथ ही वेन पर्नेल और वर्नोन फिलेंडर भी घातक हो सकते हैं. प्रोटीज को अपना बॉलिंग अटैक मजबूत रखना होगा ताकि वर्ल्ड कप के सफर में आगे बढ़ने का मौका मिल सके.

श्रीलंकन नहीं छोड़ेंगे कोई कसर 
श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिये अपनी बैटिंग पर भरोसा रखना होगा. टीम की तरफ से सबसे धुरंधर बैट्समैन टी. दिलशान को अहम रोल निभाना होगा. टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनके ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. हालांकि दिलशान ने शतकीय पारी खेलकर श्रीलंका की उम्मीदों को जगा दिया है. इसके अलावा थिरिमाने ने भी सेंचुरी जमाकर अपनी फॉर्म वापसी का संकेत दे दिया है. हालांकि टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद संगकारा से होगी. संगकारा इस समय जिस फॉर्म में है, वह किसी भी बॉलर्स की धज्जियां उड़ा सकते हैं. इसके साथ ही संगकारा लगातार 5 बार सेंचुरी लगाकर इतिहास रचने की उम्मीद करेंगे. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में जयवर्द्धने को संभलकर खेलते हुये बड़े शॉट खेलने ही होंगे. जबकि दिनेश चंडीमल को अपना रोल समझना होगा और उन्हें एक अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलानी होगी. आखिरी ओवर्स में एंजेलो मैथ्यूज और तिषारा परेरा को बिग हिटर का काम करना होगा, ताकि रन चेज करना हो या टारगेट देना, यह दोनों में टीम को मदद करेगा. वहीं टीम के पेसर अटैक मलिंगा को अपना जादू दिखाना होगा, जबकि रंगना हेराथ और चमीरा को भी अच्छी बॉलिंग करके टीम की जीत में योगदान देना होगा.


Sri Lanka :- 
Angelo Mathews,Tillakaratne Dilshan,Upul Tharanga,Suranga Lakmal,Nuwan Kulasekara,LasithMalinga,ThisaraPerera,LahiruThirimanne, Mahela Jayawardene,Seekkuge Prasanna,Kumar Sangakkara,Kushal Janith Perera,Rangana Herath,Sachithra Senanayake,Dushmantha Chameera


South Africa :-
AB de Villiers,Hashim Amla,Kyle Abbott,Farhaan Behardien,Quinton de Kock,jean-Paul Duminy, Faf du Plessis,Imran Tahir,David Miller,Morne Morkel, Wayne Parnell,Aaron Phangiso,Vernon Philander,Rilee Rossouw, Dale Steyn


Head to Head 
Matches played : 62
Won by Sri Lanka : 29
Won by South Africa : 28
Tie / NR / Abandon : 5

Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

दोनो चलेंगे अपने-अपने दांव
वर्ल्ड कप 2015 का पहला क्वॉर्टर फाइनल खेलने जा रही साउथ अफ्रीका को श्रीलंका से कड़ी चुनौती मिल सकती है. इस मैच में वही टीम जीतेगी, जिसकी बॉलिंग दमदार होगी क्योंकि दोनों टीमें के बैट्समैन फॉर्म में चल रहे हैं. जहां डिविलियर्स, अमला और मिलर धमाकेदार इनिंग खेल चुके हैं, तो वहीं संगकारा लगातार 4 शतक बनाकर विरोधियों को कमजोर करते आए हैं. ऐसे में दोनों टीमों की बैटिंग उनकी ताकत है लेकिन बॉलिंग में थोड़ा ध्यान देना होगा. वहीं प्रोटीज पर चोकर्स का टैग हटाने का भी दबाव होगा जिसका फायदा श्रीलंका को मिल सकता है. वैसे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमें अभी तक 4 बार मुकाबला कर चुकी हैं. इसमें 2 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते जबकि 1 श्रीलंका के पक्ष में गया, वहीं 1 मैच ड्रा रहा. इन आंकड़ों से प्रोटीज की दावेदारी थोड़ी मजबूत होती है लेकिन उन्हें भी अलर्ट होकर खेलना होगा. इस मैच में जीत प्रतिशत पर नजर डालें तो प्रोटीज के फेवर में 64 परसेंट जाता है, वहीं श्रीलंका के 49 परसेंट जीतने के चांस हैं. फिलहाल इस मैच का रोमांच तो काफी बढ़ने वाला है और जो टीम एकजुट होकर खेलेगी, वही सेमी फाइनल का सफर तय कर पाएगी.


साउथ अफ्रीका के लिए है अच्छा मौका
साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच जीतकर खुद को अच्छा साबित करने का बेहतरीन मौका है. इस टीम की जीत की कमान डिविलियर्स को संभालनी होगी और उन्हें लंबी पारी खेलनी होगा. डिविलियर्स ऐसे प्लेयर्स हैं, जो किसी भी परिस्थिति में बड़ा स्कोर बना सकते हैं और चेज भी कर सकते हैं. वेस्टइंडीज के अगेंस्ट उनकी तेजतर्रार पारी का नमूना हम सभी देख चुके हैं. अब ऐसे में वह क्रीज पर जम गये तो, मैच अकेले दम पर जीता सकते हैं. इसके अलावा हाशिम अमला भी इस टूर्नामेंट में अपने करियर की बेस्ट पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. वहीं फाफ-डु-प्लेसिस, जेपी डुमिनि और डेविड मिलर जैसे बिग हिटर किसी भी बॉलर्स की लाइन लेंथ बिगाड़ने में माहिर हैं. हालांकि प्रोटीज के लिए डेल स्टेन की फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय है. स्टेन को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल लेती पिचों पर अपना जलवा जरूर दिखाना होगा. साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बॉलर्स में शुमार डेल स्टेन श्रीलंका के खिलाफ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. साथ ही वेन पर्नेल और वर्नोन फिलेंडर भी घातक हो सकते हैं. प्रोटीज को अपना बॉलिंग अटैक मजबूत रखना होगा ताकि वर्ल्ड कप के सफर में आगे बढ़ने का मौका मिल सके.


श्रीलंकन नहीं छोड़ेंगे कोई कसर
श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिये अपनी बैटिंग पर भरोसा रखना होगा. टीम की तरफ से सबसे धुरंधर बैट्समैन टी. दिलशान को अहम रोल निभाना होगा. टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनके ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. हालांकि दिलशान ने शतकीय पारी खेलकर श्रीलंका की उम्मीदों को जगा दिया है. इसके अलावा थिरिमाने ने भी सेंचुरी जमाकर अपनी फॉर्म वापसी का संकेत दे दिया है. हालांकि टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद संगकारा से होगी. संगकारा इस समय जिस फॉर्म में है, वह किसी भी बॉलर्स की धज्जियां उड़ा सकते हैं. इसके साथ ही संगकारा लगातार 5 बार सेंचुरी लगाकर इतिहास रचने की उम्मीद करेंगे. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में जयवर्द्धने को संभलकर खेलते हुये बड़े शॉट खेलने ही होंगे. जबकि दिनेश चंडीमल को अपना रोल समझना होगा और उन्हें एक अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलानी होगी. आखिरी ओवर्स में एंजेलो मैथ्यूज और तिषारा परेरा को बिग हिटर का काम करना होगा, ताकि रन चेज करना हो या टारगेट देना, यह दोनों में टीम को मदद करेगा. वहीं टीम के पेसर अटैक मलिंगा को अपना जादू दिखाना होगा, जबकि रंगना हेराथ और चमीरा को भी अच्छी बॉलिंग करके टीम की जीत में योगदान देना होगा.


Head to Head 

Matches played : 62
Won by Sri Lanka : 29
Won by South Africa : 28
Tie / NR / Abandon : 5


Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk