कानपुर। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले 30 मई से शुरु हो गए हैं। साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच के साथ वर्ल्ड कप 2019 का आगाज हो गया है। हालांकि बीती रात वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी लंदन में सभी टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में सेलिब्रेट की गई।

icc cricket world cup 2019: तस्वीरों में देखें ओपनिंग सेरेमनी,हाथ में बल्ला लेकर फैंस ने मनाया जश्न

हवा में ट्राॅफी आई नीचे

मैच के पहले दिन ट्राॅफी को एक कलाकार हवा में करतब दिखाते हुए नीचे लाई। ये सब इंग्लैंड में हुए पहले वर्ल्ड कप मैच में हुआ। कलाकार एक एयर बलून के साथ बंधी हुई थी और उड़ते हुए ट्राफी को स्टेडियम के चारों ओर घुमाया।

icc cricket world cup 2019: तस्वीरों में देखें ओपनिंग सेरेमनी,हाथ में बल्ला लेकर फैंस ने मनाया जश्न

एलिजाबेथ ने मिलाया कप्तानों से हाथ

विश्व की सभी क्रिकेट टीमों के कप्तानों ने महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात की। इसकी तस्वीर क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की गई। एलिजाबेथ और प्रिंस हैरी ने सभी कप्तानों से हाथ मिला कर उनका अभिवादन किया। ये क्रार्यक्रम बर्किंघम पैलेस में हुआ।

icc cricket world cup 2019: तस्वीरों में देखें ओपनिंग सेरेमनी,हाथ में बल्ला लेकर फैंस ने मनाया जश्न

लोग वर्ल्ड कप ओपनिंग सेलिब्रेट करने उतरे सड़कों पर

लोग क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019, ट्राॅफी और अपने देशों के झंडे ले कर सड़क पर सेलिब्रेशन करते दिखे। सोशल मीडिया पर फैंस की क्रिकेट वर्ल्ड कप वाली तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि ये सेलिब्रेशन बर्किंघम पैलेस के ठीक सामने 'द माॅल' में आयोजित हुआ था।

icc cricket world cup 2019: तस्वीरों में देखें ओपनिंग सेरेमनी,हाथ में बल्ला लेकर फैंस ने मनाया जश्न

लोगों ने सड़क पर ही विकेट बना उठाया बल्ला

देश ही नहीं दुनिया भर में क्रिकेट के इतने दीवाने हैं कि लोगों ने सड़क पर ही किसी सूटकेस पर व्हाइट रंग से स्प्रे कर विकेट बना लिया और बैट-बल्ला उठा कर खेलते नजर आए। इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट प्लेयर केविन पीटरसन भी अपना बल्ला घुमाते नजर आए। मालूम हो इस बार लंदन वर्ल्ड कप 2019 की मेजबानी कर रहा है।

icc cricket world cup 2019: तस्वीरों में देखें ओपनिंग सेरेमनी,हाथ में बल्ला लेकर फैंस ने मनाया जश्न

ICC Cricket World Cup 2019: ओपनिंग सेरेमनी की ये है तैयारी, 29 मई को इतने बजे शुरु होगा समारोह

विराट कोहली दिखे इंगलैंड और साउथ अफ्रीका के कप्तान संग

सेलिब्रेशन के दौरान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस और इंगलैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ नजर आए। लोग उनके पीछे अपने-अपने देशों का झंडा उठाए खड़े दिखे।

icc cricket world cup 2019: तस्वीरों में देखें ओपनिंग सेरेमनी,हाथ में बल्ला लेकर फैंस ने मनाया जश्न

Cricket News inextlive from Cricket News Desk