कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक पांच मैच खेले जा चुके हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, इसमें रोमांच आता जा रहा। बांग्लादेश ने जहां साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया। वहीं पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में आगाज सबसे खराब रहा। हालांकि अभी तक कोई मैच टाई नहीं देखा गया। मगर आपने सोचा है कि दो टीमों के बराबर स्कोर होने पर कैसे निकलेगा मैच का परिणाम...

ये हैं आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के नियम -

कब खेला जाएगा सुपर ओवर

सुपर ओवर की शुरुआत टी-20 क्रिकेट में हुई थी। जब कोई मैच टाई हो जाता है तो सुपर ओवर के जरिए जीत-हार का फैसला होता है। इसमें दोनों टीमों को एक-एक ओवर खेलने को मिलता है, आखिर में जो टीम ज्यादा रन बना लेती है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता। मगर ये नियम वर्ल्ड कप में लागू होगा या नहीं, इसको लेकर काफी फैंस कंफ्यूजन में है। दरअसल आईसीसी ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में सुपर ओवर की मान्यता दी है मगर ये नियम सिर्फ सेमी-फाइनल और फाइनल में लागू किया जाएगा।

जब अंक तालिका में हों बराबर अंक

2019 वर्ल्ड कप का आयोजन राउंड राॅबिन के आधार पर किया जा रहा। यानी टूर्नामेंट की प्रत्येक टीम को दूसरी टीम से एक मैच खेलना होगा। हर मैच जीतने पर टीम को 2 अंक मिलेंगे। अंक तालिका में टाॅप 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। हालांकि टाॅप 4 टीमों का चयन उनके अंकों के आधार पर होगा। यदि दो टीमों के अंक बराबर हैं, तो इसका फैसला नीचे दिए गए मानकों के आधार पर होगा...

- टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीते मैच

- नेट रन रेट

- बराबर अंकों वाली टीमों का टूर्नामेंट में हेड टू हेड रिजल्ट

- प्री-टूर्नामेंट सीडिंग

किन मैचों के लिए है रिजर्व डे

मौजूदा वर्ल्ड कप में सिर्फ दो मैचों के लिए रिजर्व डे बनाया गया है। इसमें सेमीफाइनल और फाइनल मैच को शेड्यूल किया गया है।

सेमीफाइनल मैच बारिश में धुलने पर क्या होगा

सेमीफाइनल मैच वाले दिन या रिजर्व डे पर बारिश होती रहती है और मैच नहीं हो पाता है। ऐसे में लीग स्टेज में ज्यादा अंक वाली टीम खुद ही फाइनल तक पहुंच जाएगी।

ICC Cricket World Cup 2019: जानें किस चैनल पर दिखाए जाएंगे टीम इंडिया के मैच, क्या होगी टाइमिंग

ICC Cricket World Cup 2019: किस टीम से खेल रहा कौन खिलाड़ी ये रही पूरी लिस्ट

फाइनल मैच न हो पाने की स्थिति

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लाॅर्ड्स में खेला जाएगा। वैसे तो आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे बनाकर रखा है। यदि इस दिन भी किसी वजह से मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk